कम्यूनिकेशन सिस्टम लगाना बाकी
एयरपोर्ट निदेशक प्रदीप्त कुमार वेज ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट का नवीन आधुनिक एटीसी बनकर तैयार हो गया है। इसमें सिविल इलेक्ट्रिकल वर्क सब स्टेशन आदि के आधुनिक सिस्टम स्टॉल हो गए हैं। अभी केवल कम्युनिकेशन सिस्टम इंस्टॉलेशन होना बाकी है, जिसका काम तेजी से चल रहा है। कुछ ही दिन में पूरा हो जाएगा। यह जून- जुलाई तक चालू हो जाएगा, अभी फिलहाल पुराना एटीसी काम कर रहा है।
एयरपोर्ट निदेशक प्रदीप्त कुमार वेज ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट का नवीन आधुनिक एटीसी बनकर तैयार हो गया है। इसमें सिविल इलेक्ट्रिकल वर्क सब स्टेशन आदि के आधुनिक सिस्टम स्टॉल हो गए हैं। अभी केवल कम्युनिकेशन सिस्टम इंस्टॉलेशन होना बाकी है, जिसका काम तेजी से चल रहा है। कुछ ही दिन में पूरा हो जाएगा। यह जून- जुलाई तक चालू हो जाएगा, अभी फिलहाल पुराना एटीसी काम कर रहा है।
दिल्ली-मुबंई की तर्ज पर बनाया टावर
इस नए एटीसी टावर व टेक्निकल बिल्डिंग का निर्माण दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर किया गया है। अभी एटीसी में बैठने की जगह कम होने से कुछ कर्मचारी ही बैठते हैं, नया टावर बनने के बाद एटीसी के टैक्निीकल और सपोर्टिंग स्टाफ भी एक साथ बैठेंगे। जिससे एटीसी की कार्यक्षमता और को-ऑडिनेशन क्षमता बढ़ेगी। अत्याधुनिक तकनीक के टावर से ग्लोबल एयर ट्रैफिक पर रियल टाइम की जानकारी के साथ एटीसी से रनवे के दोनों ओर 6 किलोमीटर तक नजर रखी जा सकती है।
इस नए एटीसी टावर व टेक्निकल बिल्डिंग का निर्माण दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर किया गया है। अभी एटीसी में बैठने की जगह कम होने से कुछ कर्मचारी ही बैठते हैं, नया टावर बनने के बाद एटीसी के टैक्निीकल और सपोर्टिंग स्टाफ भी एक साथ बैठेंगे। जिससे एटीसी की कार्यक्षमता और को-ऑडिनेशन क्षमता बढ़ेगी। अत्याधुनिक तकनीक के टावर से ग्लोबल एयर ट्रैफिक पर रियल टाइम की जानकारी के साथ एटीसी से रनवे के दोनों ओर 6 किलोमीटर तक नजर रखी जा सकती है।
उड़ान अकादमी जुलाई से होगी शुरु
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां खुलना हैं। ये अकादमियां खजुराहो,बेलगावी, जलगांव, कलबुर्गी और लीलाबाड़ी में स्थापित की जाएंगी। खजुराहो में गुडग़ांव की जेटसर्व एविएशन प्राइवेट लिमटेड उड़ा प्रशिक्षण अकादमी को पिछले साल जून में टेंडर मिल गया था। लेकिन कोविड के चलते शुरुआत नहीं हो सकी। लेकिन अब कोविड के हालात सामान्य होने के वाबजूद उडाऩ अकादमी के काम ने तेजी पकड़ी है। एप्रेन, एप्रोच रोड समेत इंफ्रास्टक्चर का काम जून माह के लास्ट में पूरा हो जाएगा।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां खुलना हैं। ये अकादमियां खजुराहो,बेलगावी, जलगांव, कलबुर्गी और लीलाबाड़ी में स्थापित की जाएंगी। खजुराहो में गुडग़ांव की जेटसर्व एविएशन प्राइवेट लिमटेड उड़ा प्रशिक्षण अकादमी को पिछले साल जून में टेंडर मिल गया था। लेकिन कोविड के चलते शुरुआत नहीं हो सकी। लेकिन अब कोविड के हालात सामान्य होने के वाबजूद उडाऩ अकादमी के काम ने तेजी पकड़ी है। एप्रेन, एप्रोच रोड समेत इंफ्रास्टक्चर का काम जून माह के लास्ट में पूरा हो जाएगा।
इनका कहना है
नया एटीसी टावर बनकर तैयार है। कम्यूनिकेशन इक्यूपमेंट इंस्टॉल किए जा रहे हैं। उड़ान अकादमी के लिए भवन बनकर तैयार हो गया है। लगभग 90 फीसदी का हो चुका है। जून के लास्ट तक काम पूरा होने पर एकेडमी का स्टाप आ जाएगा। फिर पायलट ट्रेनिंग शुरु होगी।
प्रदीप्त कुमार वेज, एयरपोर्ट डायरेक्टर
नया एटीसी टावर बनकर तैयार है। कम्यूनिकेशन इक्यूपमेंट इंस्टॉल किए जा रहे हैं। उड़ान अकादमी के लिए भवन बनकर तैयार हो गया है। लगभग 90 फीसदी का हो चुका है। जून के लास्ट तक काम पूरा होने पर एकेडमी का स्टाप आ जाएगा। फिर पायलट ट्रेनिंग शुरु होगी।
प्रदीप्त कुमार वेज, एयरपोर्ट डायरेक्टर