scriptMoney is being spent on paper every month in the name of maintaining c | शहर के पार्कों को मेंटेन करने के नाम पर हर माह कागजों पर खर्च हो रही राशि | Patrika News

शहर के पार्कों को मेंटेन करने के नाम पर हर माह कागजों पर खर्च हो रही राशि

locationछतरपुरPublished: Nov 15, 2023 05:47:53 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

पर जमीन स्तर पर नहीं दिया जा रहा ध्यान, कई पार्कों में वर्षों से नहीं किया गया मेंटेनेंस

 बजरंग नगर स्थित पार्क के हाल
बजरंग नगर स्थित पार्क के हाल
छतरपुर. शहर के दो-तीन पार्क के अलावा अन्य पार्कों में नगर पालिका की ओर से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वह पार्क बदहाल होती जा रहे हैं और आसपास के लोग यहां पर कचरा फैकने और अन्य उपयोग के लिए काम में ला रहे हैं। वहीं नगर पालिका की फाइलों में इन पार्क में भी मेंटेनेंस होने का जिक्र किया जा रहा है। जिससे आसपास के रहवाशियों को पार्क का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.