शहर के पार्कों को मेंटेन करने के नाम पर हर माह कागजों पर खर्च हो रही राशि
छतरपुरPublished: Nov 15, 2023 05:47:53 pm
पर जमीन स्तर पर नहीं दिया जा रहा ध्यान, कई पार्कों में वर्षों से नहीं किया गया मेंटेनेंस


बजरंग नगर स्थित पार्क के हाल
छतरपुर. शहर के दो-तीन पार्क के अलावा अन्य पार्कों में नगर पालिका की ओर से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वह पार्क बदहाल होती जा रहे हैं और आसपास के लोग यहां पर कचरा फैकने और अन्य उपयोग के लिए काम में ला रहे हैं। वहीं नगर पालिका की फाइलों में इन पार्क में भी मेंटेनेंस होने का जिक्र किया जा रहा है। जिससे आसपास के रहवाशियों को पार्क का लाभ नहीं मिल पा रहा है।