जिले में 4 हजार से अधिक छात्र ले रहे छात्रावासों की सुविधा, खाली सीटों पर चल रही प्रवेश प्रक्रिया
छतरपुरPublished: Aug 26, 2023 11:52:48 am
पोष्टिक भोजन के साथ मिलती है पॉकिट मनी, उत्कृष्ट छात्रावासों में विशेष कोचिंग की सुविधा भी


छात्रावास में सामूहिक भोजन करते बच्चे
छतरपुर. जिले में जनजातीय कार्य विभाग के अधीन संचालित छात्रावासों एवं आश्रमों में कुल 4 हजार 767 सीटों में पर 4 हजार 52 छात्र-छात्राएं आवासीय सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। कलक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति, उत्कृष्ट एवं महाविद्यालयीन कन्या एवं बालक छात्रावासों में विशेष सुधार कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाया गया है। जहां जूनियर छात्रावासों में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के पात्र बच्चों के प्रवेश होते हैं एवं सीनियर छात्रावासों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे प्रवेश लेते है। साथ ही महाविद्यालयीन छात्रावासों में कॉलेजों में अध्ययनरत बच्चों को प्रवेश दिया जाता हैं।