नगर पालिकाओं में ये है उम्मीदवारों व मतदाताओं की स्थिति
जिले की सबसे बड़े नगरीय निकाय छतरपुर में 1 लाख 49 हजार 925 मतदाता हैं। शहर के 40 वार्डो के पार्षद चुनाव के लिए 128 पुरूष एवं 179 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए हैं। वहीं, जिले की दूसरी सबसे बड़ी नगरपालिका नौगांव में 40 हजार 580 मतदाता है, जहां 20 वार्डो के लिए 76 पुरूष एवं 64 महिला उम्मीदवार सामने आए हैं। जिले की तीसरी नगरपालिका महाराजपुर में 23328 मतदाता हैं, जहां 23 पुरुष एवं 33 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
जिले की सबसे बड़े नगरीय निकाय छतरपुर में 1 लाख 49 हजार 925 मतदाता हैं। शहर के 40 वार्डो के पार्षद चुनाव के लिए 128 पुरूष एवं 179 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए हैं। वहीं, जिले की दूसरी सबसे बड़ी नगरपालिका नौगांव में 40 हजार 580 मतदाता है, जहां 20 वार्डो के लिए 76 पुरूष एवं 64 महिला उम्मीदवार सामने आए हैं। जिले की तीसरी नगरपालिका महाराजपुर में 23328 मतदाता हैं, जहां 23 पुरुष एवं 33 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
गढ़ीमलहरा में पुरुषों से दोगुना महिला उम्मीदवार
नगरपरिषद गढ़ीमलहरा में 13625 मतदाता है, जिन्हे 15 वार्ड पार्षदों का चुनाव करना है। इन 15 वार्डो में 23 पुरुष और 44 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। इसी तरह बिजावर नगरपरिषद में 39 पुरुषों की तुलना में 64 महिलाओं ने पर्चा दाखिल किया है। बिजावर के 20513 मतदाता 15 पार्षदों का चुनाव करेंगे। वहीं खजुराहो नगरपरिषद के 24481 मतदाता 15 पार्षदों का चयन करेंगे, जिसके लिए 45 पुरुष एवं 54 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। बड़ामलहरा नगरपरिषद के 15 वार्डो में 18335 मतदाता है, जबकि 45 पुरुष और 59 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। सटई नगरपरिषद के 10572 मतदाताओं का आर्शीवाद पाने के लिए 38 पुरुष व 42 महिला उम्मीदवारों ने दावेदारी की है।
नगरपरिषदों में घुवारा में सबसे ज्यादा 76 महिलाएं उम्मीदवार
हरपालपुर में 15 पार्षदों का चुनाव 18529 मतदाताओं को करना है। चुनाव में 46 पुरुष और 57 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किए हैं। घुवारा में 13325 मतदाता 15 पार्षदों का चुनाव करेंगे, जिसके लिए 50 पुरुष और 76 महिलाओं ने नामांकन भरा है। जिले के 12 नगरपरिषदों में सबसे ज्यादा घुवारा में महिला उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। बारीगढ़ 8918 मतदाताओं के वाटे पाने के लिए 26 पुरुष और 31 महिला उम्मीदवारों ने 15 वार्डो से नामांकन भरे हैं। चंदला नगरपरिषद में भी महिला उम्मीदवार पुरुषों की तुलना में लगभग दो गुना हैं। चंदला के 12852 मतदाता 15 पार्षदों का चयन करेंगे, जिसके लिए 34 पुरुष और 53 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। ऐसे ही बकस्वाहा के 18335 मतदाताओं का वोट पाने के लिए 29 पुरुष और 41 महिलाओं ने दावेदारी की है।
हरपालपुर में 15 पार्षदों का चुनाव 18529 मतदाताओं को करना है। चुनाव में 46 पुरुष और 57 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किए हैं। घुवारा में 13325 मतदाता 15 पार्षदों का चुनाव करेंगे, जिसके लिए 50 पुरुष और 76 महिलाओं ने नामांकन भरा है। जिले के 12 नगरपरिषदों में सबसे ज्यादा घुवारा में महिला उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। बारीगढ़ 8918 मतदाताओं के वाटे पाने के लिए 26 पुरुष और 31 महिला उम्मीदवारों ने 15 वार्डो से नामांकन भरे हैं। चंदला नगरपरिषद में भी महिला उम्मीदवार पुरुषों की तुलना में लगभग दो गुना हैं। चंदला के 12852 मतदाता 15 पार्षदों का चयन करेंगे, जिसके लिए 34 पुरुष और 53 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। ऐसे ही बकस्वाहा के 18335 मतदाताओं का वोट पाने के लिए 29 पुरुष और 41 महिलाओं ने दावेदारी की है।
राजनगर में महिलाएं पुरुषों की तुलना में रह गई पीछे
राजनगर नगरपरिषद के चुनाव मैदान में महिलाओं ने जिले की अन्य नगरपरिषदों की तुलना में कम उम्मीदवारी की है। राजनगर के 14253 मतदाताओं को 15 पार्षदों का चयन करना है, जिसके लिए 50 पुरुषों व 37 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं, लवकुशनगर के 15 वार्डो के लिए 22075 मतदाताओं को वोट डालना है। इन 15 पदों के लिए 60 पुरुष व 52 महिलाओं ने उम्मीदवारी जताई है।
राजनगर नगरपरिषद के चुनाव मैदान में महिलाओं ने जिले की अन्य नगरपरिषदों की तुलना में कम उम्मीदवारी की है। राजनगर के 14253 मतदाताओं को 15 पार्षदों का चयन करना है, जिसके लिए 50 पुरुषों व 37 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं, लवकुशनगर के 15 वार्डो के लिए 22075 मतदाताओं को वोट डालना है। इन 15 पदों के लिए 60 पुरुष व 52 महिलाओं ने उम्मीदवारी जताई है।
आज होगी नामांकन पत्रों की संवीक्षा
नाम निर्देशन पत्रों की 20 जून को सुबह 10:30 बजे से संवीक्षा की जाएगी, जबकि 22 जून को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थियों से नाम वापसी प्रक्रिया के बाद निर्वाचन लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। छतरपुर जिले के नगरीय निकायों के दो चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण में नगरपालिका परिषद छतरपुर एवं नगर परिषद खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर एवं द्वितीय चरण में नगरपरिषद बारीगढ़, लवकुशनगर, चंदला, गढ़ीमलहरा, बिजावर, सटई, बड़ामलहरा, घुवारा, बक्स्वाहा तथा नगरपालिका परिषद नौगांव एवं महाराजपुर में निर्वाचन सम्पन्न होगा। नगरीय निकायों के लिए मतदान ईव्हीएम मशीन से होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा पहले चरण की 17 जुलाई को और दूसरे चरण की 18 जुलाई को प्रात: 9:00 बजे से होगी।
नाम निर्देशन पत्रों की 20 जून को सुबह 10:30 बजे से संवीक्षा की जाएगी, जबकि 22 जून को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थियों से नाम वापसी प्रक्रिया के बाद निर्वाचन लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। छतरपुर जिले के नगरीय निकायों के दो चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण में नगरपालिका परिषद छतरपुर एवं नगर परिषद खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर एवं द्वितीय चरण में नगरपरिषद बारीगढ़, लवकुशनगर, चंदला, गढ़ीमलहरा, बिजावर, सटई, बड़ामलहरा, घुवारा, बक्स्वाहा तथा नगरपालिका परिषद नौगांव एवं महाराजपुर में निर्वाचन सम्पन्न होगा। नगरीय निकायों के लिए मतदान ईव्हीएम मशीन से होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा पहले चरण की 17 जुलाई को और दूसरे चरण की 18 जुलाई को प्रात: 9:00 बजे से होगी।