scriptMP Election 2018 जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एेसे जागररुक किया जा रहा मतदाताओं को | MP Election 2018Voters awareness campaign launched in rural urban | Patrika News

MP Election 2018 जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एेसे जागररुक किया जा रहा मतदाताओं को

locationछतरपुरPublished: Sep 14, 2018 11:21:56 am

Submitted by:

rafi ahmad Siddqui

छतरपुर जिले में 6426 नि:शक्तजन मतदाता

MP Election 2018Voters awareness campaign launched in rural urban

MP Election 2018Voters awareness campaign launched in rural urban

छतरपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश भंडारी के निर्देशन में जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का सघन अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है। सभी कॉलेज, हायर सेकंडरी स्कूल और पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस थानों में आयोजन कर मतदाता सूची में नाम शामिल कराए जाने का अनुरोध किया जा रहा है। इस क्रम में बड़ामलहरा विकासखंड कार्यालय पर पुलिस थाना में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजीव समाधिया, उप पुलिस अधीक्षक पीके सारस्वत के द्वारा वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन करने के साथ ही मताधिकार का उपयोग किस प्रकार किया जाएगा, की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस थाने के प्रांगण में नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस बल के द्वारा ईवीएम मशीन में बैलेट बटन दबाकर डमी वोट डाला गया और इस प्रक्रिया को समझा भी।
युवाओं को विशेष रूप से किया जा रहा जागरूक
जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश भंडारी द्वारा स्वीप के अंतर्गत कॉलेज और हायर सेकेंडरी स्कूल में युवाओं से सीधा संवाद कर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 31 अगस्त 18 को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 लाख 27 हजार 938 मतदाताओं में से 18-19 वर्ष के 22 हजार 208 युवा मतदाता, 20 से 29 वर्ष के 3 लाख 32 हजार 332 मतदाता और 29 से ज्यादा आयु के 8 लाख 73 हजार 398 मतदाता शामिल हैं।
छतरपुर जिले में 6426 नि:शक्तजन मतदाता
छतरपुर। विधानसभा चुनाव 2018 के लिए छतरपुर जिले की सभी 6 विधानसभाओं में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद 6426 नि:शक्तजन मतदाता पाए गए। इन नि:शक्तजन मतदाताओं को 5 श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश भंडारी ने बताया कि जिले के 12 लाख 27 हजार 938 मतदाताओं में 6426 नि:शक्तजन मतदाता हैं। इनमें 728 दृष्टिबाधित, 561 श्रवणबाधित, 4004 लोकोमोटर विकलांग, 1029 बौद्धिक नि:शक्तता और 104 अनेकोनेक विकलांगता के मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश भंडारी ने बताया कि इन वर्ग के मतदाताओं को मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समुचित व्यवस्था की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो