
MP NEWS: मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक युवक की बेरहमी से दिनदहाड़े सरेआम चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना शहर की साहू कॉलोनी के पास की है। वारदात से शहर में सनसनी फैल गई और घटना का पता चलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। वारदात की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।
देखें वीडियो-
छतरपुर के बिजावर थाना इलाके की साहू कॉलोनी के पास सरेआम युवक की हत्या होने से सनसनी फैल गई। यहां पहले दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने युवक पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए जिसस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिस युवक की हत्या की गई है उसका नाम नदीम खान बताया जा रहा है।
युवक की हत्या की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि लव मेटर के चलते ये हत्या हुई है। एसपी अगम जैन ने बताया कि प्राथमिक तौर पर घटना के जो कारण सामने आए हैं उनमें प्रेम प्रसंग भी एक कारण है। फिलहाल मृतक के परिजन व आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Updated on:
26 Nov 2024 04:46 pm
Published on:
26 Nov 2024 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
