scriptMPhil and NET pass people in queue to become peon | MP Gajab Hai- एमफिल व नेट पास चपरासी बनने की कतार में लगे | Patrika News

MP Gajab Hai- एमफिल व नेट पास चपरासी बनने की कतार में लगे

locationछतरपुरPublished: May 25, 2023 08:22:02 pm

- आठवीं पास के 16 पदों के लिए 400 स्नातकोत्तर व 800 स्नातक डिग्री धारी

university_news.png

एमफिल व नेट पास उम्मीदवार भी चपरासी बनने के लिए कतार में खड़े हैं। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 16 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। 8 मई तक आवेदकों से फॉर्म जमा कराए गए हैं। इन पदों पर भर्ती होने के लिए 1797 लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। 8वीं पास होने की पात्रता वाली इस नौकरी के लिए 800 गे्रजुएट, 400 पीजी अभ्यर्थियों सहित एमफिल और नेट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों ने भी आवेदन जमा किए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.