मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- वार्ड के नाला समेत कई जगह हो रहा कचरा एकत्र
छतरपुरPublished: Oct 09, 2022 05:01:46 pm
दुर्गंध से रहवासी हो रहे परेशान, वार्ड में कचरादान नहीं
- कचरा कलेक्शन वाहन भी नहीं आता


मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- वार्ड के नाला समेत कई जगह हो रहा कचरा एकत्र
मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- वार्ड क्रमांक 31
छतरपुर. नगर पालिका छतरपुर के वार्ड क्रमांक ३१ में साफ-सफाई के अभाव के चलते पनप रहे मच्छरों से रहवासी परेशान हैं। इस वार्ड में आधा दर्जन डेंगू के मरीज सामने आने और एक मरीज की मौत के बाद लोग सफाई को लेकर नगर पालिका और पार्षद से कह रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी वार्ड में सफाई नहीं हो पा रही है। डेंगू के मामले सामने आने के बाद भी कुछ स्थानों में सफाई करने और दवाई का छिड़काव के बाद यहां पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में वार्र्ड के कई स्थानों में कचरे के ढेर, कचरे से बजबजा रहे नाले और नालियों में बडी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। लोगों को कहना है कि यहां पर शाम होते ही मच्छरों के कारण लोग बाहर नहीं बैठ पा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा ध्या नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही वार्ड में कई स्थानों में पानी नहीं आने, नालियां टूटी होने और जर्जर सड़क से भी रहवासी परेशान हैं।