छतरपुर

भारत दर्शन कर रहे नेपालियों की कार छतरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, तीन नेपाली गंभीर

भारण भ्रमण पर आया 11 सदस्यीय विदेशी दल सड़क दुर्घटना में घायल, आमने-सामने दो वाहनों में हुई भिड़त में डेढ़ दर्जन घायलों में तीन की हालत नाजुक

छतरपुरDec 06, 2017 / 06:38 pm

Rajesh Kumar Pandey

nepali tourist accident in chhatarpur

छतरपुर। रीवा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर बृजपुरा गांव के पास बुधवार की सुबह नौबजे दो वाहनों में आमने-सामने हुईजोरदार भिड़त में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।घायलों में ११ विदेशी नागरिक हैं जो इस समय भारत भ्रमण पर आए हुए हैं और वह पन्ना से छतरपुर जिले के मऊसहानियां स्थित धुबेला म्यूजियम घूमने के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।घायल काफी देर तक सड़क पर ही तड़पते रहे। सूचना के करीब आधा घंटे बाद पुलिस व १०८ एंबुलेंस मौके पर पहुंची।इसके बाद घायलों को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया।जहां घायल तीन नेपाली नागरिकों की हालत गंभीर बताईजा रही है।
जानकारी के अनुसार नेपाल के चित्तौन जिले से भारत भ्रमण पा आए 11 लोगों के दल बुधवार की सुबह उस सड़क दुर्घटना में घायल हो गया जब वह पन्ना से छतरपुर के मऊसनियां स्थित धुबेला म्यूजियम में घूमने के लिए आ रहे थे। रीवा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर बृजपुरा गांव के निकट सामने से आ रही एक बैन ने सामने से टक्कर मार दी।दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायलों हुए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा इतना तेज था कि वाहनों वाहनों के आगे हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद घायल सड़क पर ही तड़तते रहे। इस दौरान सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन सवार रुक गए। घटना की सूचना पुलिस व १०८ एंबुलेंस को दी गई। घटना के करीब आधा घंटे बाद पुलिस व १०८ एंबुलेंस मौके पर पहुंची।इसके बाद घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया।जहां घायलों का प्राथमिक इलाज शुरू हुआ। वहीं तीन घायलों की हालत नाजुक बताईजा रही है। दुर्घअना में घायल नेपाल के नागरिक नारायण सुबेदी के सिर में करीब ३२ टांके आए हैं।
घायल नेपाली कम समझ पा रहे थे हिंदी
दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायल नेपाली नागरिकों को भर्तीकराया गया।इस दौरान अधिकांश लोग घायल नेपाल के लोगों की भाषा समझ नहीं पा रहे थे। हालांकि इसमें एक -दो लोग ही हिन्दी समझ पा रहे हैं। इलाज शुरू होने के बाद नेपाल निवासी घायल नारायण सुबेदी ने पूरी घटना के बारे में बताया।नारायण सुबेदी ने बताया कि वह कार में आगे बैठ था।सामने आ आ रही दूसरी कार लहराते हुए आ रही थी। तब मेरी कार के चालक ने बहुत धीमी कर ली।यदि जिस कार में हम लोग सवार थे वह तेज स्पीड में होती हादसा और भयानक होता।
35 दिन का था भारत भ्रमण का टूर
नेपाल से आए लोगों ने बताया कि वह तीन दिसंबर से भारत भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान सबसे पहले सतना जिले में पहुंचे। यहां धार्मिक स्थलों के दर्शन किए।इसके बाद पांच दिसंबर पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंचे। खजुराहो के एक गेस्ट हाऊस में सामान रखने के बाद नेपाल का यह दल पन्ना जिले के भ्रमण पर निकल गया।पन्ना के धार्मिक व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने किया। इसके बाद बुधवार की सुबह आठ बजे वह पन्ना से एक कार में सवार होकर छतरपुर जिले के मऊसहानियां स्थित धुबेला म्यूजियम घूमने के लिए जा रहे थे।इसके बाद उन्हें बुधवार की शाम खजुराहो पहुंच कर ट्रेन द्वारा मथुरा के लिए रवाना होना था।मथुरा जाने के लिए उन्होंने पहले से ही ट्रेन के रिजर्वेशन करा लिए थे।मथुरा के बाद के उनका हरिद्वार, चंडीगढ़, करनाल, जयपुर , माउंट आबू, अहमदाबाद, सूरत, जामनगर, गोरखपुर से नेपाल जाना था। भारत भ्रमण का यह टूर ३५ दिन का था लेकिन इस हादसे के बाद से नेपाल के लोग सहमे हुए हैं।

Home / Chhatarpur / भारत दर्शन कर रहे नेपालियों की कार छतरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, तीन नेपाली गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.