छतरपुरPublished: May 26, 2023 01:18:59 pm
Ashtha Awasthi
बेरोजगारी का नमूना: आठवीं पास के लिए भर्ती, 1797 लोगों के आवेदन
छतरपुर। मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चपरासी के 16 पद के लिए नेट और एमफिल पास भी कतार में लगे हुए हैं। जी हां, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 16 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। 8 मई तक आवेदकों से फॉर्म जमा कराए गए हैं। इन पदों पर भर्ती होने के लिए 1797 लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। 8वीं पास होने की पात्रता वाली इस नौकरी के लिए 800 ग्रेजुएट, 400 पीजी अभ्यर्थियों सहित एमफिल और नेट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों ने भी आवेदन जमा किए हैं। लोगों के बीच सरकारी नौकरी की चाहत अब ऐसी हो गई है कि वे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।