छतरपुर

राहत की खबर, 460 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव

खजुराहो से एक मरीज डिस्चार्ज, अब एक्टिव केस 24

छतरपुरJan 18, 2021 / 07:20 pm

Dharmendra Singh

1991 मरीज हुए अबतक स्वस्थ

छतरपुर। कोरोना के मामले में सोमवार को दोहरी राहत की खबर सामने आई। कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत दूसरे दिन 65 हेल्थ कर्मचारियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। वहीं, बीएमसी व एंटीजन किट के 460 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीएमसी से आईं 210 सैंपल की रिपोर्ट में सभी सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। वहीं, एंटीजन किट से 250 सैंपल की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या 2017 हो गई है, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 24 है। एक्टिव केस वाले 12 मरीज होमआइसोलेशन और 03 मरीज जिला अस्पताल व अन्य मरीज सागर-भोपाल में इलाज करा रहे हैं।
1991 मरीज हुए अबतक स्वस्थ
सोमवार को खजुराहो में होमआइसोलेशन पर इलाज करा रहे एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अबतक कुल 1991 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले से अबतक कुल 65044 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 62447 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 407 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। वहीं, सोमवार को भेजे गए 129 सैंपल समेत 143 की रिपोर्ट बीएमसी में पेडिंग है।
धीमी है टीकाकरण की रफ्तार
शासन के निर्देश पर रोजाना 100 हेल्थ वर्करों को कोविशिल्ड वैक्सीन का टीूका जिला अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र पर लगाया जाना है। चिंहित हितग्राही को ऑनलाइन सिस्टम से ही टीकाकरण की सूचना मैसेज के जरिए भेजी जा रही है। टीकाकरण के शुभारंभ के दिन तो चिंहित 100 हेल्थ वर्करों ने टीका लगवाया। लेकिन टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को 100 में से केवल 65 हेल्थ वर्कर ही शाम 4 बजे तक टीका लगवाने आए। हेल्थ वर्करों में टीका को लेकर उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। जबकि जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध का कहना है कि शासन से 4 सप्ताह का शेड्यूल आया है। जिसमें सप्ताह में चार दिन रोजाना 100-100 लोगों को टीका लगाया जाना है। पूर्व मे चार दिन में ही सभी को टीका लगना था, तो लक्ष्य बड़ा था, लेकिन अब रोजाना का लक्ष्य सिर्फ 100 रखा गया है, जो पूरा कर लिया जाएगा।

Home / Chhatarpur / राहत की खबर, 460 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.