खतरे में है मथुवाइन दाई देवी मंदिर
प्रजापति समाज की कुलदेवी का मंदिर बंसिया पहाड़ पर स्थित हैं, जिन्हें मथुवाइन दाई देवी मंदिर के नाम से क्षेत्र में जाना जाता है, जहां वर्ष में 3 बार विशाल पूजा अर्चना की जाती है। बंसिया गांव के निवासरत पप्पू कुमार, छोटा प्रजापति व बबलू प्रजापति ने बताया कि हमारे समाज परिवार के कुलदेवी का मंदिर गांव के पहाड़ में स्थित है। जिसकी स्थापना 100 वर्ष से भी ज्यादा समय पहले हमारे पूर्वजों ने पहाड़ की गुफा में देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर की थी, तब से लेकर हमारा समाज, परिवार व गांव वहां पूजा अर्चना करता चला रहा है। क्वांर, चैत्र की नवरात्रि के साथ-साथ अषाढ़ी पूजा विशाल रूप से आज भी निरंतर की जाती आ रही है।
प्रजापति समाज की कुलदेवी का मंदिर बंसिया पहाड़ पर स्थित हैं, जिन्हें मथुवाइन दाई देवी मंदिर के नाम से क्षेत्र में जाना जाता है, जहां वर्ष में 3 बार विशाल पूजा अर्चना की जाती है। बंसिया गांव के निवासरत पप्पू कुमार, छोटा प्रजापति व बबलू प्रजापति ने बताया कि हमारे समाज परिवार के कुलदेवी का मंदिर गांव के पहाड़ में स्थित है। जिसकी स्थापना 100 वर्ष से भी ज्यादा समय पहले हमारे पूर्वजों ने पहाड़ की गुफा में देवी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर की थी, तब से लेकर हमारा समाज, परिवार व गांव वहां पूजा अर्चना करता चला रहा है। क्वांर, चैत्र की नवरात्रि के साथ-साथ अषाढ़ी पूजा विशाल रूप से आज भी निरंतर की जाती आ रही है।
नहीं हुई नपाई
जब से कंपनी को बंसिया पहाड़ पर ग्रेनाइट पत्थर खदान का पट्टा मिला है। तब से लेकर अभी तक कंपनी के क्षेत्र को प्रशासन ने नापा ही नहीं की हे और ना ही कहीं पर कंपनी के स्वीकृत क्षेत्र में मुनारे बनारे बनाए हैं। जिस कारण कंपनी अपनी इच्छा अनुसार पूरे पहाड़ पर उत्खनन कर रही है।
जब से कंपनी को बंसिया पहाड़ पर ग्रेनाइट पत्थर खदान का पट्टा मिला है। तब से लेकर अभी तक कंपनी के क्षेत्र को प्रशासन ने नापा ही नहीं की हे और ना ही कहीं पर कंपनी के स्वीकृत क्षेत्र में मुनारे बनारे बनाए हैं। जिस कारण कंपनी अपनी इच्छा अनुसार पूरे पहाड़ पर उत्खनन कर रही है।
इनका कहना है
वहां पर दो कंपनियां काम कर रहे हैं, दोनों में नपाई कराई गई थी। लेकिन इन्हीं आरोपी के चलते राजस्व विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें दोनों कंपनियों के क्षेत्र की नपाई कराने की बात कही है। जल्द ही सीमांकन कराकर अपने क्षेत्रफल में ही उत्खनन करने के लिए कहा जाएगा।
अमित मिश्रा, खनिज अधिकारी, छतरपुर
वहां पर दो कंपनियां काम कर रहे हैं, दोनों में नपाई कराई गई थी। लेकिन इन्हीं आरोपी के चलते राजस्व विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें दोनों कंपनियों के क्षेत्र की नपाई कराने की बात कही है। जल्द ही सीमांकन कराकर अपने क्षेत्रफल में ही उत्खनन करने के लिए कहा जाएगा।
अमित मिश्रा, खनिज अधिकारी, छतरपुर
