दो वर्ष से गैरहाजिर शिक्षक पर नही हुई कार्रवाई, शिक्षक मार्कर पेन से दरवाजों-खिड़कियों पर करता है हस्ताक्षर
छतरपुरPublished: Nov 12, 2022 04:02:31 pm
अधिकारियों की समझाइश भी नहीं मानी, शैक्षणिक व्यवस्था गड़बड़ाई


चेन्नई में Amit Shah बोले- तमिलनाडु सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल माध्यम में करेगी
दीपक रावत लवकुशनगर. माध्यमिक शाला नांद में एक शिक्षक पिछले दो वर्ष से गैरहाजिर है। शिक्षक द्वारा अनेकों बार शाम तो कभी सुबह आकर खिड़कियों व दरवाजों में मारकर से हस्ताक्षर कर दिए जाते है। प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों ने बहुत बार समझाइस दी लेकिन शिक्षक का रवैया नही बदला। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त शिक्षक के विरुद्ध अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। विद्यालय में दर्ज 141 छात्रों में पांच शिक्षक पदस्थ है जिसमें एक के गैरहाजिर होने से शैक्षणिक व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है।