scriptअब लगातार घट रहे संक्रमण के एक्टिव केस | Now the active cases of infection are continuously decreasing | Patrika News

अब लगातार घट रहे संक्रमण के एक्टिव केस

locationछतरपुरPublished: Jan 19, 2021 07:34:22 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

जिले में संक्रमित होने की दर घटकर जनवरी में हुई 1.16, ओवरऑल संक्रमित होने की दर 3.14रिकवरी रेट पहुंचा 97.26 प्रतिशत, मृत्यु दर में भी आई कमी, 1.56 फीसदी हुई दर

जनवरी की शुरुआत से उत्तरार्ध में घट गए आधे केस

जनवरी की शुरुआत से उत्तरार्ध में घट गए आधे केस

छतरपुर। जिले में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 2049 से अधिक हो गए हैं। लेकिन संक्रमित होने की दर घटने और रिकवरी रेट बढऩे से एक्टिव केस की संख्या अब लगातार घटने लगी है। जनवरी की शुरुआत में एक्टिव केसों की संख्या 50 थी, जो अब घटकर 24 पर आ गई है। वहीं, जिले में संक्रमित होने की औसत दर 3.14 रही है। लेकिन दिसंबर 2020 में संक्रमित होने की दर 1.66 थी, जो जनवरी में 1.16 हो गई है। इसके साथ ही जिले में मृत्यु दर में भी गिरावट आई है, अब मृत्यु दर 1.56 फीसदी हो गई है। जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 97.26 फीसदी हो गया है। संक्रमित होने की दर घटने, रिकवरी रेट बढऩे से जिले में एक्टिव केस की संख्या घटने लगी है।
हर माह घट रही संक्रमितों की संख्या
जनवरी माह में जिले के सिर्फ 64 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके हिसाब से कोरोना संक्रमण की 3.4 प्रतिशत रही। सबसे अच्छी बात यह रही कि जिले में किसी मरीज की संक्रमण के चलते जान नहीं गई। वहीं दिसंबर 2020 में 208 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं नवंबर 2020 में जिले के अंदर 27६ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह से ठंड के मौसम में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घटने से राहत मिली है।
गंभीर मामलों में भी आई कमी
जिले में कोरोना संक्रमण के गंभीर मामलों में भी कमी आई है। जिले के सभी कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए गए हैं। केवल जिला अस्पताल में ही आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जहां वर्तमान में केवल 3 मरीज भर्ती है। जिले में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरु होने के बाद से रिकवरी रेट में सुधार आया है। वहीं, गंभीर संक्रमण के मामलों में जिला अस्पताल में इलाज की सुविधा व संसाधन बढऩे से मौत का सिलसिला भी थम गया है।
२९७ सैंपल की जांच में 2 पॉजिटिव मिले
मंगलवार को आई 297 सैंपल की रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव मिले हैं। बीएमसी से आई 123 सैंपल की रिपोर्ट में बमीठा इलाके के पहाड़ी हीराजू गांव में 26 साल का युवक और एंटीजन किट से हुई 174 सैंपल की जांच में छतरपुर शहर के पठापुर रोड निवासी 47 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2049 हो गई है। जिसमें से 24 केस एक्टिव हैं। एक्टिव केस के 13 मरीज होम आइसोलेशन पर और 02 मरीज जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
भोपाल व छतरपुर से मरीज डिस्चार्ज
मंगलवार को भोपाल से एक मरीज और जिला अस्पताल से एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक कुल 1993 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे दुके हैं। मंगलवा को जिले से भेजे गए 126 सैंपल समेत अब 150 सैंपल की रिपोर्ट बीएमसी सागर में पेंडिंग हैं। जिले से कुल 65444 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें से 62838 सैंपल निगेटिव आए और 407 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो