छतरपुर

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकारी शिक्षकों को कोचिंग न पढ़ाने के लिए दिए गुलाब के फूल

शनिवार की सुबह एनएसयूआई के कार्यकत्र्ता हांथों में गुलाब का फूल लेकर नगर में संचालित कोचिंग सेंटरों में पहुंचे। जहां पर कोचिंग पड़ा रहे सरकारी शिक्षक अशोक सोनी, राजीव शर्मा, चतुर्भुज सेन, जगदेव मिश्रा सहित अन्य कोचिंग सेंटरों के संचालकों को एक एक फूल भेंट कर निवेदन किया कि आप कोचिंग न पढ़ाएं बच्चों को स्कूल में ही शिक्षा दें।

छतरपुरSep 15, 2019 / 12:33 am

हामिद खान

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकारी शिक्षकों को कोचिंग न पढ़ाने के लिए दिए गुलाब के फूल


नौगांव. शनिवार की सुबह एनएसयूआई के कार्यकत्र्ता हांथों में गुलाब का फूल लेकर नगर में संचालित कोचिंग सेंटरों में पहुंचे। जहां पर कोचिंग पड़ा रहे सरकारी शिक्षक अशोक सोनी, राजीव शर्मा, चतुर्भुज सेन, जगदेव मिश्रा सहित अन्य कोचिंग सेंटरों के संचालकों को एक एक फूल भेंट कर निवेदन किया कि आप कोचिंग न पढ़ाएं बच्चों को स्कूल में ही शिक्षा दें। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि कोई भी सरकारी शिक्षक बच्चों को अपने घर पर ना पढ़ाए सरकारी टीचरों के द्वारा बच्चों को प्रैक्टिकल के नाम पर कोचिंग पढ़ा रहे हैं, साथ ही सोमवार तक का समय दिया है कि आप लोग अपनी इस मंडी को पूर्णता बंद कर दें। नहीं तो हम अधिकारियों के साथ आपके यहां आएंगे और आपकी कोचिंग बंद कराएंगे और इसके अलावा आला अधिकारीयों से शिकायत कर आप लोगों पर कार्रवाई भी करवाई जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी आप लोगों की ही होगी। इस दौरान एनएसयूआई जिला महामंत्री अज्जू तिवारी, नगर अध्यक्ष शिवम यादव, राहुल पटेल, विनोद अहिरवार, अशरफ खान, अंशुल खरे, रामबाबू, राज, विशाल सोनी, रोहित राय सहित एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Home / Chhatarpur / एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकारी शिक्षकों को कोचिंग न पढ़ाने के लिए दिए गुलाब के फूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.