एक सप्ताह से एसडीओपी और टीआई विहीन पड़े कार्यालय
अधिकारी बड़ी घटना घटने का कर रहे इन्तजार

नौगांव। पुलिस अनुविभागीय व नौगांव थाना पिछले एक सप्ताह से अधिकारीयों का इंतजार कर रहा है कुछ दिन पूर्व नौगांव एसडीओपी का स्थानांतरण प्रशासनिक फेरबदल में किया गया और उसी दिन शाम को भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रभारी मंत्री को काले झंडे दिखाने के कारण नौगांव टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया था। आज पांच दिन बीत जाने के बाद न तो एसडीओपी चंचल सोनकर ने और न ही टीआई ने पदभार ग्रहण किया। हालांकि एसडीओपी के आदेश हो चुके हैं पर नौगांव में नगर निरीक्षक कौन आएगा इसको लेकर असमंजस्य बरकरार है। ज्ञात हो के छतरपुर जिले के नौगांव अनुविभाग का थाना नौगांव सबसे बड़े एरिया वाला थाना है इस थाने के अंतर्गत दो चौकियंा व लगभग 65 गांव आते हैं इसके अलावा थाना और चौकियों अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमाओं के लगे होने से अवैध कारोबार और क्राईम की संख्या ज्यादा है कुछ दिनों बाद ही लोकसभा चुनाव की बिगल बजने वाली है चुनाव के समय सीमा वर्ती थानों की पुलिस को चोकन्ना रहना पड़ता है इसके बाद भी बरिष्ट अधिकारीयों का इस ओर ध्यान ना देना समझ से परे है मजे की बात तो यह है कि नगर की चिंता करने वाले नगर भक्त और जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस ओर नहीं जा रहा यह सभी लोग नगर में सायद कोई बड़ी घटना घटने के इन्तजार कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज