scriptजिले में 70 प्लस आयु के बुजुर्गों के बनना है सवा लाख आयुष्मान कार्ड, अब तक बने सिर्फ 600 | Patrika News
छतरपुर

जिले में 70 प्लस आयु के बुजुर्गों के बनना है सवा लाख आयुष्मान कार्ड, अब तक बने सिर्फ 600

70 साल की आयु पार करने वाले नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिले में एक लाख 26 हजार 620 आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है।

छतरपुरNov 09, 2024 / 10:49 am

Dharmendra Singh

ayushman camp

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर

छतरपुर. 70 साल की आयु पार करने वाले नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिले में एक लाख 26 हजार 620 आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है। लेकिन अभी तक 620 कार्ड ही बन सके हैं। अभी भी जिले में 1 लाख 26 हजार हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाना है। काम की रफ्तार कम होने से अब विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए तीन विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

तीन दिन विशेष अभियान


स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शुक्रवार से जिलेभर में आयुष्मान महाअभियान की शुरुआत करने जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संजीवनी क्लीनिक सहित जितने भी स्वास्थ्य सेंटर्स हैं, वहीं तीन दिन तक महाभियान चलाया जाएगा । इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएमएचओ ने पूरे स्वास्थ्य अमले को मैदान में उतार दिया है। उनका कहना है कि महाअभियान तीन दिन चलेगा, इसमें 60 फीसदी तक कार्ड बनने की उम्मीद है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला कार्ड बनाएगा, क्योंकि हमारे सम्मानजनक लक्ष्य पाने के लिए सात दिन का समय शेष है।

पूरी टीम उतारी


कलेक्टर ने आशाओं की आईडी से भी आयुष्मान कार्ड बनवाने व प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही डीपीएम को रोस्टर अनुसार ड्यूटी निर्धारित कर शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाना सम्पन्न कराएं। उन्होंने आशाओं सहित स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकाय के कर्मचारियों को संयुक्त रूप इस कार्य को कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप निर्देश दिए कि इस कार्य में जो भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास, नगरीय एवं जनपद स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंपों सतत आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 नवंबर तक निरंतर आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर लगाए जाएंगे। जहां पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

इधर, छह साल में 8 हजार ने कराया कैशलेस इलाज


आयुष्मान भारत निरामय योजना को जिले में लागू हुए पांच वर्ष हो गए हैं। इस अवधि में जिले में 10 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिसमें से 8 हजार लोगों ने कैशलेस इलाज पाया है। इस योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। यह पात्रता रखने वाले लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए 14555 पर कॉल कर सकते हैं। योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती है। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है। सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं।

मोबाइल से करा सकेंगे पंजीयन


योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर एवं अन्य बीमारियों का इलाज शासकीय या चिह्नित निजी अस्पतालों में नि:शुल्क किया जाता है। इसमें प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज कैशलेस किया गया है। आयुष्मान योजना के तीसरे फेज में कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। सेल्फ रजिस्ट्रेशन मोड़ में लाभार्थियों के पास वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस आधारित वेरीफिकेशन ऑप्शन दिए गए थे। रजिस्ट्रेशन पर घर बैठे स्मार्टफोन के जरिए संभव हो सका। लोगों ने इसके लिए मोबाइल फोन पर आयुष्मान कार्ड ऐप का इस्तेमाल किया।

Hindi News / Chhatarpur / जिले में 70 प्लस आयु के बुजुर्गों के बनना है सवा लाख आयुष्मान कार्ड, अब तक बने सिर्फ 600

ट्रेंडिंग वीडियो