scriptone got PM residence, the other did not even get one | नौगांव जनपद में नैगुवां नाम के दो गांव, एक को मिले पीएम आवास, दूसरे को एक भी नहीं | Patrika News

नौगांव जनपद में नैगुवां नाम के दो गांव, एक को मिले पीएम आवास, दूसरे को एक भी नहीं

locationछतरपुरPublished: Aug 31, 2023 10:54:16 am

Submitted by:

Dharmendra Singh

खौंप, गौरगांय में भी पीएम आवास नहीं, आवेदन के बाद भी जनपद पंचायतों ने नहीं दिया लाभ

नैगुवां
नैगुवां
छतरपुर. दो गांव के नाम एक जैसे होने के चलते एक गांव को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नौगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत नैगुवां पंचायत है, वहीं गुंदारा पंचायत में नैगुवां नाम से एक गांव हैं। योजना के तहत सर्वे किया गया तो गुंदारा के नैगुवां में 25 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र पाया गया। लेकिन जब योजना का लाभ देेने की बारी आई तो नैगुवां पंचायत के लोगों को आवास दिए गए और गुंदारा पंचायत के नैगुवां गांव के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में गुंदारा के नैगुवां के रहवासी एक जैसे नाम का खामियाजा भुगत रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.