script7 दिन में एक लाख 64 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन | One lakh 64 thousand people got the vaccine in 7 days | Patrika News

7 दिन में एक लाख 64 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन

locationछतरपुरPublished: Dec 04, 2021 05:05:21 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

जिले में अब तक 62 फीसदी ने ही लगवाया दूसरा टीका, प्रशासन ने हर जगह शुरु किया वैक्सीनेशन

ओमीक्रोन की आशंका ने बढ़ाया टीकाकरण

ओमीक्रोन की आशंका ने बढ़ाया टीकाकरण

छतरपुर। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाएं बढऩे लगी हैं। इस आशंकाओं के बीच महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब विदेश से लौटने वाले लोगों को आते ही अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा साथ ही उन्हें हर हाल में 7 दिन तक क्वारेंटाइन रखा जाएगा। छतरपुर में पिछले दो दिनों के भीतर शहर के तीन लोग सिंगापुर से लौटे हैं जबकि एक व्यक्ति हरपालपुर में सउदी अरब से वापस आया है।
उधर तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार को कुछ गति मिली है। जो लोग दूसरी डोज की अहमियत नहीं समझ रहे थे उन्होंने इन सात दिनों के भीतर अपना दूसरा डोज लगवा लिया है। 26 नवंबर 2021 से 2 दिसम्बर के बीच 1 लाख 64 हजार लोगों ने टीके लगवाए हैं। इस तरह से अब जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढऩे लगी है। उधर शासन से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक अब हर रोज आकस्मिक रूप से 700 लोगों की कोरोना जांचें भी कराई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में फिलहाल कोरोना का एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है।
अब तक सिर्फ 62 फीसदी लोगों को लगे दोनों डोज
छतरपुर जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में सुस्ती के बाद अब एक बार फिर तेजी दिख रही है। हालांकि अब भी जिले की सिर्फ 62 फीसदी लक्षित आबादी को ही वैक्सीन के दोनों डोज लग पाए हैं। कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में 19 लाख 33 हजार 381 टोटल डोज लगाए गए हैं। इनमें से 1147966 लोगों को पहला टीका लगा है जबकि 785415 लोगों को पहला एवं दूसरा डोज लग चुका है। जिले में तकरीबन 12 लाख लोगों को दोनों डोज लगाए जाने हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो 91 फीसदी लोगों ने पहला डोज लिया है जबकि 62फीसदी लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।
फैक्ट फाइल
जिले में कोरोना एक्टिव केस- 0
कुल वैक्सीनेशन – 1933381
पहला डोज – 1147466
दूसरा डोज – 785415

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो