राजनगर में सबसे ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन
पूरे जिले में चल रही पंजीयन प्रक्रिया में अबतक सबसे ज्यादा राजनगर तहसील इलाके के किसानों ने सबसे ज्यादा पंजीयन कराया है। राजनगर के 3580 किसानों ने पंजीयन कराया है। वहीं, दूसरे नंबर पर घुवारा तहसील के 3062 किसानों व तीसरे नंबर पर बड़ामलहरा के 2281 किसानों ने पंजीयन कराया है। जबकि चंदला और गौरिहार में सबसे कम किसानों ने पंजीयन कराया है। चंदला तहसील इलाके में अभी तक 84 किसानों ने ही पंजीयन कराया है।
पूरे जिले में चल रही पंजीयन प्रक्रिया में अबतक सबसे ज्यादा राजनगर तहसील इलाके के किसानों ने सबसे ज्यादा पंजीयन कराया है। राजनगर के 3580 किसानों ने पंजीयन कराया है। वहीं, दूसरे नंबर पर घुवारा तहसील के 3062 किसानों व तीसरे नंबर पर बड़ामलहरा के 2281 किसानों ने पंजीयन कराया है। जबकि चंदला और गौरिहार में सबसे कम किसानों ने पंजीयन कराया है। चंदला तहसील इलाके में अभी तक 84 किसानों ने ही पंजीयन कराया है।
बॉर्डर पर होगी नाकेबंदी
समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने के दौरान मुनाफाखोरी रोकने के लिए नई व्यवस्था की जाएगी। मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर नाकेबंदी की जाएगी। ताकि यूपी की उपज मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए नहीं लाई जा सके। इसके साथ ही इस बार आधार ङ्क्षलक बैंक खाते में ही किसान को भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि छतरपुर जिले के किसानों के पंजीयन पर यूपी के व्यापारियों की उपज बेचे जाने की शिकायतें हर साल आती है। इसलिए इस बार ये कवायद की जाएगी।
समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने के दौरान मुनाफाखोरी रोकने के लिए नई व्यवस्था की जाएगी। मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर नाकेबंदी की जाएगी। ताकि यूपी की उपज मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए नहीं लाई जा सके। इसके साथ ही इस बार आधार ङ्क्षलक बैंक खाते में ही किसान को भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि छतरपुर जिले के किसानों के पंजीयन पर यूपी के व्यापारियों की उपज बेचे जाने की शिकायतें हर साल आती है। इसलिए इस बार ये कवायद की जाएगी।
सबसे ज्यादा गेहूं के लिए पंजीयन
जिले में अब तक कुल 15238 किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराया है। इसमें सभी ने गेहूं की फसल का पंजीयन कराया है। वहीं चना के लिए 2710 किसानों ने पंजीयन कराया। जबकि मसूर के 181 किसानों ने ही समर्थन मूल्य पर फसल बेचने का पंजीयन कराया है। वहीं जिले भर में 4551 किसानों ने सरसों की बिक्री के लिए पंजीयन कराया है।
जिले में अब तक कुल 15238 किसानों ने समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराया है। इसमें सभी ने गेहूं की फसल का पंजीयन कराया है। वहीं चना के लिए 2710 किसानों ने पंजीयन कराया। जबकि मसूर के 181 किसानों ने ही समर्थन मूल्य पर फसल बेचने का पंजीयन कराया है। वहीं जिले भर में 4551 किसानों ने सरसों की बिक्री के लिए पंजीयन कराया है।
फैक्ट फाइल तहसील किसान पंजीयन
राजनगर 3853
घुवारा 3062
बड़ामलहरा 2281
छतरपुर 1552
छतरपुर नगर 1043
बिजावर 990
बकस्वाहा 695
लवकुशनगर 255
चंदला 153
गौरिहार 84
राजनगर 3853
घुवारा 3062
बड़ामलहरा 2281
छतरपुर 1552
छतरपुर नगर 1043
बिजावर 990
बकस्वाहा 695
लवकुशनगर 255
चंदला 153
गौरिहार 84