किडनी पेसेंट अंशुल का ऑपरेशन : समाजसेवियों ने उज्जैन में महाकाल के पास लगाई अर्जी
छतरपुर से मिलने पहुंचे समाजसेवियों ने उज्जैन में महाकाल के पास लगाई अर्जी

छतरपुर। शहर के दूधनाथ मंदिर के सामने रहने वाले अंशुल गुप्ता की किडनी का ऑपरेशन गुरुवार 7 जून को इंदौर के चौथराम हॉस्पिटल में होगा । अंशुल के इलाज के लिए छतरपुर शहर सहित पूरे जिले से लोगों ने दिल खोलकर मदद की थी। मानवता और इंसानियत की अब तक की सबसे बड़ी मिसाल छतरपुर शहर में देखने को मिली थी। पत्रिका ने सबसे पहले अंशुल की बीमारी को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मामला उछला और फिर पूरे शहर सहित जिले भर के समाजसेवियों, व्यापारियों और दानदाताओं ने एक साथ आगे आकर दिल खोलकर उसकी मदद की। देखते ही देखते अंशुल के इलाज के लिए 13 लाख रुपए की मदद जुट गई थी। इसी की बदौलत आज उसका इलाज हो पा रहा है। गुरुवार को अंशुल की किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होगा और इसके बाद उसका लंबा इलाज चलेगा। अंशुल के ऑपरेशन की तारीख का पता चलने पर छतरपुर से समाजसेवी चौबे चौधरी, घासीराम साहू, पवित्र खरे, प्रदीप सुहाने सहित आधा दर्जन लोग इंदौर पहुंचे और ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले अंशुल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने उज्जैन पहुंचकर महाकाल के पास अंशुल के जीवन के लिए अर्जी लगाई और उसके सफल दीर्घ जीवन के लिए कामना की।
अब है दुआओं की जरूरत
किडनी पेसेंट अंशुल के इलाज के लिए मदद करने वाले शहर और जिले के लोगों के प्रति अंशुल और उसके परिजनों ने आभार जताया है। उनके माता-पिता का कहना है कि इस इंसानियत भरी मदद को वे जीवनभर नहीं भूल पाएंगे। अब बस सभी की दुआओं की जरूरत है। समाजसेवी चौबे चौधरी, घासीराम साहू ने कहा है कि शहर के लोग अपने अपने इष्टदेव से अंशुल के जीवन के लिए प्रार्थना करें, क्योंकि दवा का इंतजाम शहरवासियों, जिले के लोगों ने किया। अब बारी दुआ की है। सबकी दुआ और प्रार्थना से उसका जीवन वापस लौट आएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज