scriptखेत से जबरन सड़क निकालने का विरोध, किसान परिवार सहित अनशन पर बैठा | Opposition to forcibly remove road from farm, farmers sit on hunger st | Patrika News

खेत से जबरन सड़क निकालने का विरोध, किसान परिवार सहित अनशन पर बैठा

locationछतरपुरPublished: Oct 23, 2019 01:07:11 am

क्रॅशर संचालकों की मनमानी से बंजर हो रही जमीन

खेत से जबरन सड़क निकालने का विरोध, किसान परिवार सहित अनशन पर बैठा

खेत से जबरन सड़क निकालने का विरोध, किसान परिवार सहित अनशन पर बैठा


लवकुशनगर. प्रकाश बम्हौरी में लगे क्रॅशर के संचालकों की मनमानी से किसान परेशान हैं। उनकी जमीन में जबरन सड़क बनाकर खेती को बंजर बनाया जा रहा है। जिसके विरोध में किसान परिवार सहित एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहा है।
प्रकाश बम्हौरी थाना अंतर्गत ग्राम घटहरी के रहने वाले बद्रीविशाल अहिरवार, उसके भाई निरपत, रविन्द्र अपने परिवार के साथ एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। किसान का कहना है कि क्रेशर संचालक उनकी जमीन से जबरन रोड निकाल दिया है जिससे उनकी जमीन अनुपजाऊ हो रही है। पूर्व में एसडीएम से शिकायत करने पर स्थगन आदेश मिला था लेकिन प्रकाश बम्हौरी पुलिस ने आदेश की तामीली नहीं कराई जिससे सड़क डाली जा चुकी है। ट्रकों के निकलने से खेत बंजर होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे। किसी तरह की मदद न मिलने से पीडि़तों ने एसडीएम कार्यालय के सामने ही धरना शुरू कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो