scriptखर्च घटाने बस से कोरोना सेम्पल सागर भेजने का आदेश 24 घंटे में किया निरस्त | Order to send Corona sample to Sagar by bus was canceled in 24 hours | Patrika News

खर्च घटाने बस से कोरोना सेम्पल सागर भेजने का आदेश 24 घंटे में किया निरस्त

locationछतरपुरPublished: Nov 12, 2021 06:00:58 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

हर महीने सेम्पल परिवहन में खर्च हो रहे तीन लाख रूपए, बस के द्वारा सैंपल भेजने का उठा रहे थे खतराबस से संदिग्ध सैंपल जाने को लेकर डर रहे बस चालक भी , अब आदेश पर लगाई रोक

बस के द्वारा सैंपल भेजने का उठा रहे थे खतरा

बस के द्वारा सैंपल भेजने का उठा रहे थे खतरा

छतरपुर। कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए छतरपुर जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाए गए कोविड फीवर क्लीनिक से सेम्पल लिए जाते हैं। इन सेम्पल को जांच के लिए एक चार पहिया वाहन के माध्यम से सागर भेजा जाता है। सागर मेडिकल कॉलेज तक परिवहन की इस व्यवस्था में जिला स्वास्थ्य विभाग को 2 वाहन तैनात करने पड़ रहे हैं जिन पर हर महीने लगभग 3 लाख रूपए का खर्च आता है। स्वास्थ्य विभाग ने जब इस खर्च को घटाने के लिए छतरपुर से जाने वाले सेम्पल को यात्री बस के द्वारा सागर भेजे जाने का आदेश जारी किया तो कर्मचारियों ने ही इस आदेश का विरोध करा दिया। वहीं, कोविड सैंपल को यात्री बस से भेजे जाने के आदेश से संक्रमण के खतरे की आंशका बढ़ गई, जिससे विरोध होने लगा।
सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी सेम्पल का बॉक्स सागर तक ले जाने के लिए लगाई गई थी उन कर्मचारियों ने सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी आदेश का विरोध यह कहते हुए कर दिया कि यात्री बस संचालक सेम्पल के उक्त बॉक्स को ले जाने के लिए तैयार नहीं है। जिसके बाद 9 नवंबर को जारी आदेश के बावजूद एक बार फिर कोरोना सेम्पल चार पहिया वाहन से ही भेजे जाने लगे हैं। सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया ने बताया कि बस से सेम्पल भेजने के उक्त आदेश को फिलहाल रोक दिया गया है। सेम्पल चार पहिया वाहन के द्वारा ही भेजे जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो