छतरपुर

प्रतिभा पर्व के तहत बालसभा का आयोजन

प्रतिभा पर्व महज औपचारिकता

छतरपुरDec 16, 2018 / 01:28 am

Neeraj soni

Organizing a Children’s Assembly under Pratibha Parva

बडामलहरा। विद्यार्थियों की दक्षता का सटीक आकलन व शैक्षिक सुधारात्मक प्रयासों को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य विकासखंड क्षेत्र में 3 दिवसीय प्रतिभापर्व मनाया गया। पर्व के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने बालसभा कार्यक्रम में शामिल होकर गीत कविताऐं सुनाई। साथ ही परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल करनें वाले बच्चों को प्रमाणपत्र व पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर पुरस्कार जीते।
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में 13 से 15 दिसंबर 3 दिवसीय प्रतिभा पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में विखं क्षेत्र अंतर्गत संचालित 268 प्राथमिक व 94 माध्यमिक शालाओं में दर्ज लगभग 50 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया। पर्व के अंतिम दिन शनिवार को स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालसभा का आयोजन किया गया। इसमें माध्यमिक स्तर के बच्चों ने हिस्सा लेकर राष्ट्र भक्ति गीत, कविताऐं सुनाई। बालसभा के बाद कक्षा में अव्वल स्थान हासिल करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, अध्यक्ष काशीराम रजक, बाबूलाल कुशवाहा, प्राचार्य एसके गुप्ता, शाला प्रभारी किशोरी लाल प्रजापति, शिक्षक आलोक मिश्रा, आराधना मिश्रा, सुप्रिया असाटी, घासीराम विश्वकर्मा, दिनेश अहिरवार, राकेश सोनी सहित स्कूल में अध्यनरत बच्चों के अभिभावक शामिल रहे।

प्रतिभा पर्व महज औपचारिकता
शासन की उदासीनता से समूचे विकासखंड में शिक्षा के नाम पर औपचारिकताऐं हो रही हैं। हालात यह है कि अनेंक शालाऐं बगैर शिक्षक के ही संचालित हो रही हैं। कई शालाऐं ऐसी है जहां एक ही शिक्षक पदस्थ है और वह प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के बच्चों को पढ़ा रहा है। विकासखंड में 268 प्राथमिक शालाओं में करीब 31 हजार बच्चे दर्ज है जबकि 94 माध्यमिक शालाओं में 20 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। इनमें 32 माध्यमिक शालाऐं शिक्षक विहीन है और 22 एक शिक्षकीय शालाऐं हंै। बिगडी शिक्षा व्यवस्था के बीच बच्चों की प्रतिभा परखना महज एक औपचारिकता है।

Home / Chhatarpur / प्रतिभा पर्व के तहत बालसभा का आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.