छतरपुर

बाहर से थी तालाबंदी, अंदर चल रहा था गुटखा बनाने का कारोबार

वैध कागजात दिखाने के बाद किया बहाल घटिया माल मिलने पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

छतरपुरNov 06, 2018 / 01:01 pm

Samved Jain

chhatarpur

नौगांव। रविवार की रात सूचना पर पुलिस ने नगर के ईशानगर रोड पर स्थित बंगला नंबर 24 पर छापा मारा गया था। जहां पर बाहर से ताला डला था और अंदर सात मजदूर गुटखा बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस मकान का ताला खुलवाकर काम रुकवाया और सम्बंधित अधिकारीयों को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचे एसडीएम तहसीलदार ने कागजात जप्त कर मकान को शील करवाया और खाद्य विभाग को सूचना दी गई। बाद में संचालक द्वारा वैध कागजात दिखाने के बाद माल को बहाल कर दिया गया। हालाकि कुछ माल घटिया होने पर खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9 बजे थाना प्रभारी एसपी सिंह बघेल पुलिस बल सहित बंगला नंबर 24 पहुंच छापा मार कार्रवाई की गई थी। जहां पर मकान के अंदर जाकर देखा तो सात मजदूर गुटखा बनाने का काम कर रहे थे। उनसे मालिक के बारे में पूंछा तो उन्होंने मालिक का नाम मनोज उर्फ बब्लू साहू बताया मालिक को मौके पर बुलाकर फैक्ट्री से संबंधित कागजात मांगे तो वह उस समय कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। मौके पर पहुंचे एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार बीपी सिंह ने फैक्ट्री को जांच कर सील करने के निर्देश दिए। जिसपर पुलिस ने फैक्ट्री को सील किया और मजदूरों को अपने साथ थाने ले गए। एसडीएम द्वारा खाद्य विभाग व लेवर इस्पेक्टर को सूचना दी गई। रात्रि 12 बजे के लगभग छतरपुर से आए खाद्य विभाग के इस्पेक्टर संतोष तिवारी द्वारा गुटखों के सेम्पल लिए तो वहीं लेवर इस्पेक्टर द्वारा मजदूरों के बयान दर्ज किए गए। खाद्य विभाग के इस्पेक्टर संतोष तिवारी ने बताया की प्रिया ट्रेडर्स में बिंदा माउथ फेरेश्नर, भारत साहू सुपारी, भारत साहू लोंग इलायची मिक्श पाउच बनाने का काम किया जा रहा था। जिसका लायसेंस पाया गया। कुछ पाउचों को गड़बड़ पाया गया। जिसके सेम्पल लेकर उनको लेब जांच के लिए भेजा है वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक मनोज साहू उर्फ बबलू के खिलाफ धारा 133 के तहत कायमी की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.