scriptकिराया नहीं दिए जाने पर मालिक ने जड़ा ताला, किराएदार महिला ने की शिकायत | Owner set lock on non-payment of rent, complaint | Patrika News

किराया नहीं दिए जाने पर मालिक ने जड़ा ताला, किराएदार महिला ने की शिकायत

locationछतरपुरPublished: May 16, 2020 03:31:22 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

किराया नहीं दिए जाने पर मालिक ने जड़ा ताला, किराएदार महिला ने की शिकायत

jodhpur police has become coronavirus free

कोरोना से मुक्त हुई जोधपुर की पुलिस, क्वॉरेंटीन पुलिसकर्मी भी होम आइसोलेशन पर भेजे!

छतरपुर . लॉक डाउन की बुरी तस्वीर सामने आई है। मकान मालिक ने किराए ना देने पर किराएदार के मकान में ताला जड़ दिया। जिससे अब किराएदार और उसका परिवार बेघर हो गए हैं। शहर के नारायणपुरा रोड पर रहने वाली विधवा महिला लीला जोगी बस स्टैंड पर मनिहारी की दुकान लगाकर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी, पिछले 50 दिनों से अधिक समय से लॉक डाउन और कोरोना के चलते अब बंद और धंधा-पानी चौपट है खाने के लाले पड़े हैं। मकान का किराया नहीं दे पाई। मकान मालिक द्वारा किराया मांगे जाने पर अपनी जमा-पूंजी और विधवा पेंशन के 2000 रुपए देने की बात कही, लेकिन मकान मालिक पूरा किराया देने के बाद ही ताला खोलने की बात कह रहा है। मकान मालिक ने पहले तो लाइट काटी फिर नल काटा और अब मैन दरवाजे पर ही ताला जड़ दिया जिससे विधवा महिला उसके बीमार बच्चे, बहु, नाती, पोते बेघर हो सड़क पर आ गए हैं। परेशान महिला ने एसपी ऑफिस में गुहार लगाई है। और एक शिकायती आवेदन भी दिया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो