scriptPatrika Humraah program Message healthy life through Yoga Mallakhamb | पत्रिका हमराह : स्वस्थ जीवन का मिला संदेश, योग ने दिखाई राह | Patrika News

पत्रिका हमराह : स्वस्थ जीवन का मिला संदेश, योग ने दिखाई राह

locationछतरपुरPublished: Oct 09, 2022 05:12:41 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

- मलखंभ के करतबों से मजबूत बना शरीर, हंसी के ठहाकों से प्रसन्न हुआ मन

patrika_humraah.jpg
,,,,

छतरपुर. शहर में रविवार की सुबह स्वस्थ जीवन का संदेश लेकर आई। सुबह का खुशनुमा वातावरण, शरीर में स्फूर्ती भरने वाली प्राणदायनी हवा के बीच पत्रिका हमराह का शानदार आगाज रविवार की सुबह छतरपुर शहर के पंडित बाबूराम स्टेडियम में हुआ। जहां शहरवासी हमराही बनकर मस्ती और धमाल के बीच फिटनेस और अवेयरनेस का पाठ पढ़ते नजर आए। योग व मलखंभ के गुर सीखते बच्चे- बड़े और हंसी के ठहाके लगाते लोगों को स्वस्थ जीवन का संदेश मिला। योग ट्रेनर ने योगाभ्यास के जरिए लोगों को जीवन की नई राह दिखाई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.