scriptएप से उपस्थिति के विरोध में आए पटवारी, काम बंद किया | Patwari, protesting against the presence of the app, stopped work | Patrika News

एप से उपस्थिति के विरोध में आए पटवारी, काम बंद किया

locationछतरपुरPublished: Oct 05, 2019 01:21:39 am

Patwari, protesting against the presence of the app, stopped work

एप से उपस्थिति के विरोध में आए पटवारी, काम बंद किया

एप से उपस्थिति के विरोध में आए पटवारी, काम बंद किया


छतरपुर . मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिले के सभी तहसीलों के पटवारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध जताया है। पटवारियों ने ज्ञापन में मंत्री द्वारा दिए गए बयान का विरोध जताते हुए सामूहिक माफी मांगने व सार्थक ऐप द्वारा उपस्थिति के आदेश में संशोधन की मांग की है। अधिकतर पटवारी फील्ड पर काम करते हैं। इसलिए उनका मुख्यालय पर रोजाना आना मुश्किल होता है। कई बार दिन रात काम करते समय फील्ड पर ही समय गुजर जाता है। ऐसे में ऐप से उपस्थित दर्ज करा पाना मुश्किल है। 2 अक्टूबर को पटवारियों ने रिकॉर्ड सौंपकर काम बंद करने की सूचना दी, 3 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपा और 4 अक्टूबर से काम बंद कर दिया। सोमवार से कलेक्ट्रेट के सामने टेंट लगाकार पटवारी प्रदर्शन भी करेंगे। पटवारियों के काम बंद करने से सीमांकन, तरमीम, प्रमाण पत्र के लिए किसान परेशान हैं। छतरपुर, लवकुशनगर, महाराजपुर, राजनगर, बड़ामलहरा, नौगांव, घुवारा समित सभी तहसीलों के पटवारियों ने काम बंद कर दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो