scriptछतरपुर में 99.91 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल का दाम, 90.35 का हुआ डीजल | Petrol price of Rs 99.91 per liter in Chhatarpur, diesel of 90.35 | Patrika News

छतरपुर में 99.91 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल का दाम, 90.35 का हुआ डीजल

locationछतरपुरPublished: Feb 19, 2021 08:35:33 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

स्पीड पेट्रोल के दाम 103 रुपए तक पहुंचे, ऑटोमेशन वाले पंपों पर डिस्प्ले में आए नए दामएक सप्ताह में ही डीजल-पेट्रोल के दाम 4 से 5 रुपए तक बढ़े

वैट ज्यादा होने से कीमत ज्यादा

वैट ज्यादा होने से कीमत ज्यादा

छतरपुुर। जिले में पेट्रोल के दाम में आग लग गई है। गुरुवार को छतरपुर में पेट्रोल प्रति लीटर 99 रुपए 91 पैसे हो गया है। वहीं, प्रीमियम पेट्रोल 99.43 रुपए के दाम पर बिक रहा है। स्पीड पेट्रोल के दाम 102.93 पैसे तक पहुंच गए हैं। पेट्रोल की कीमतों में मई 2019 से लगातार बढोत्तरी हो रही है। पिछले एक सप्ताह में ही जिले में पेट्रोल के दाम 96.17 रुपए से बढ़कर अब 100 रुपए प्रतिलीटर तक आ गए हैं। पेट्रोल के साथ डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। गुरुवार को जिले में डीजल का दाम 90.35 रुपए रहा। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से अब महंगाई का खतरा भी बढ़ गया है।
वैट ज्यादा होने से कीमत ज्यादा
देश में ईंधन पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) मध्यप्रदेश व राजस्थान में है। लगभग 39 प्रतिशत वैट के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सबसे अधिक कर लगाता है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर सरकार 33 फीसदी वैट, 5 फीसदी एडिशनल ड्यूटी और 1 फीसदी सेस लगाती है। इसी तरह से डीजल पर भी होता है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से पेट्रोल-डीजल के दाम 9 से 10 रुपए ज्यादा होते हैं।
एक सप्ताह में ये रहा दाम
छतरपुर में 10 फरवरी को डीजल का दाम 86 रुपए 04 पैसे था, जो गुरुवार को 90.35 रुपए हो गए। पिछले आठ दिन में ही डीजल के दाम में 4 रुपए तक का इजाफा हुआ है। वहीं पेट्रोल की बात करें तो 10 फरवरी को जिले में पेट्रोल के दाम 95.80 रुपए थे, जो गुरुवार को 99.91 रुपए तक पहुंच गए। पेट्रोल में भी 5 रुपए की बढोत्तरी पिछले एक सप्ताह में ही हुई है।
बिगडऩे लगा घर का बजट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रड ऑयल की कीमत 63.57 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वैक्सीन को लेकर आए रुझानों के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसका असर दिखाई दे रहा है। इधर, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढऩे से लोगों के घर का बजट भी गड़बड़ाना शुरू हो गया है। खाद्य सामग्री की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। गृहणी पूनम श्रीवास्तव बताती है कि राशन व किराना के सामान के दाम बढऩे लगे हैं। दुकानदार का कहना है कि ट्रांसपोर्ट खर्च बढऩे से कीमतों पर असर पड़ रहा है। दुकानदार अजय बताते है कि थोक दुकानदारों का खर्च बढऩे से कीमतों पर असर पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे का सीधा असर ट्रांसपोर्ट खर्च पर पडता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो