scriptPipeline leakage in dilapidated and unpaved roads became a cause of tr | मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- जर्जर और कच्ची सड़कों में हो रही पाइप लाइन लीकेज वार्ड वासियों के लिए बना परेशानी का कारण | Patrika News

मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- जर्जर और कच्ची सड़कों में हो रही पाइप लाइन लीकेज वार्ड वासियों के लिए बना परेशानी का कारण

locationछतरपुरPublished: Oct 16, 2022 06:07:34 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

बड़ी संख्या में अवैध कब्जा कर बनाए जा रहे पीएम आवास के मकान

मेरा वार्ड मेरा एजेंडा-  जर्जर और कच्ची सड़कों में हो रही पाइप लाइन लीकेज वार्ड वासियों के लिए बना परेशानी का कारण
मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- जर्जर और कच्ची सड़कों में हो रही पाइप लाइन लीकेज वार्ड वासियों के लिए बना परेशानी का कारण
मेरा वार्ड मेरा एजेंडा- वार्ड क्रमांक 37
छतरपुर. शहर के छत्रसाल वार्ड क्रमांक ३७ में अन्य सभी वार्डों से काफी कम विकास कार्य किए गए हैं। यहां पर जो भी किए गए हैं वह बेहद घटिया क्वालिटी के होने से कुछ ही महीनों में जर्जर हो गए और लोगों को उस कार्य का लाभ नहीं मिल सका। जिससे इस वार्ड के अधिकांश क्षेत्र में लोगों को नाली, रोड की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है।
यह वार्ड देरी रोड तिराहा से लेकर कृष्णा कॉलोनी, बीडी पत्ती कॉलोनी, वेस्टर्न सिटी कॉलोनी, तुलसी नगर, अक्षर धाम, पंचवटी कॉलोनी सहित कई कॉलोनी आती हैं। क्षेत्रफल में काफी बडा वार्ड होने और वर्षों से विकास कार्य नहीं होने से लोगों को बारिश के दौरान ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जहां पर भी नाली रोड आदि निमार्ण किए गए हैं वहां पर नालियों में ढाल नहीं दिया और सीसी सड़क में तराई नहीं करने और घटिया सामग्री लगाने से कुछ महीनों में ही खराब होने लगीं हैं। वार्ड के बीड़ी कॉलोनी सहित अन्य स्थानों में झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जा करने के बाद पट्टा और फिर उस पर पीएम आवास बनाने के मामले भी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.