scriptएक सैंकड़ा से अधिक पौधे रोपे, लिया देखभाल का संकल्प | Planting more than a hundred plants, taken care of the care | Patrika News

एक सैंकड़ा से अधिक पौधे रोपे, लिया देखभाल का संकल्प

locationछतरपुरPublished: Sep 06, 2018 12:04:51 pm

Submitted by:

rafi ahmad Siddqui

फल व फूलदार पौधे रोपित किए गए

Planting more than a hundred plants, taken care of the care

Planting more than a hundred plants, taken care of the care

छतरपुर. पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत बुधवार के शहर के सागर रोड पर स्थित अनुराधा फार्म हाऊस में पौधरोपण किया गया। इस दौरान करीब एक सैंकड़ा से अधिक पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण करने के साथ ही उसकी देखभाल का भी संकल्प लिया गया। पौधरोपण को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। इस दौरान फल व फूलदार पौधे रोपित किए गए। शहर के डॉ. राधेश्याम सोनी के संयोजन में शहर के सागर रोड स्थित अनुराधा फार्म हाऊस में पौधरोपण अभियान की शुरूआत बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से शुरू हुई। इस दौरान डॉ. राधेश्याम सोनी ने पर्यावरण प्रेमियों के साथ पौधे रोपित किए। इस दौरान सबसे पहले फलदार पौधे आम का पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर शहर में ट्रीन मैन के नाम से मशहूर डॉ. राजेश अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने भी पौधरोपण में सहभागिता की। डॉ. राजेश अग्रवाल ने कहा कि पौधरोपण को लेकर सभी को आगे आना चाहिए। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। पौधरोपण में शहरवासी खासी जागरुक दिख रहे हैं। इसके साथ ही ट्री एंबुलेंस के संचालक विपिन अवस्थी ने भी पौधरोपण किया। विपिन अवस्थी ने बताया कि वह ट्री एंबुलेंस के माध्यम से शहर में पौधरोपण के काम में सहयोग कर रहे हैं। ट्री एंबुलेंस की शुरुआत 30 जुलाई से की गई थी। अब तक शहर में 788 पौधे ट्री एंबुलेंस के माध्यम से रोपे जा चुके हैं। इसके साथ ही ट्री एंबुलेंस से रोपित किए गए पौधों की देखरेख की जा रही है। डॉ. राधेश्याम सोनी ने कहा कि फल के साथ ही सैंकड़ों की संख्या में फूलों के पौधे भी रोपित किए जाएंगे। पत्रिका का यह अभियान प्रकृति के लिए बेहद खास है। पत्रिका की अभिनय पहल में सभी को सहभागिता करना चाहिए। पत्रिका पर्यावरण को लेकर भी सजक है। इसके लिए धन्यवाद पत्रिका। इस मौके पर विपिन अवस्थी, राजेश अग्रवाल, चरण पादुका समिति के शंकर सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी, डॉ. राधेश्याम सोनी, हर प्रसाद रैकवार, रामस्वरूप कुशवाहा ने भी पौधरोपण में भाग लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो