scriptPlots are being registered in colonies without RERA registration | बगैर रेरा पंजीयन वाली कॉलोनियों में प्लाटों की हो रही रजिस्ट्री, लेकिन मालिक नहीं बन पा रहे लोग | Patrika News

बगैर रेरा पंजीयन वाली कॉलोनियों में प्लाटों की हो रही रजिस्ट्री, लेकिन मालिक नहीं बन पा रहे लोग

locationछतरपुरPublished: Nov 13, 2022 04:30:14 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh


- बंदोबस्त रिकॉर्ड चेक करके हो रहे नामांतरण, फंस रहे बिना समझे खरीदने वाले ग्राहक

बसाई जा रही अवैध कॉलोनी छतरपुर
बसाई जा रही अवैध कॉलोनी छतरपुर
पब्लिक कनेक्ट

छतरपुर। शहर के आउटर वाले इलाके व फोरलेन के आसपास बिना रेरा पंजीयन वाली कॉलोनियां विकसित की जा रही है। इन कॉलोनियों में लोगों को प्लाट बेचे जा रहे हैं। जिनकी रजिस्ट्री भी हो रही है। हालांकि ऐसे प्लॉट खरीदने वाले जमीन के मालिक नही बन पा रहे हैं। क्योंकि ऐसी जमीनों के नामांतरण नहीं हो रहे हैं। तहसील में नामांतरण के दौरान बंदोबस्त का रिकॉर्ड देखकर ही नामांतरण किए जा रहे हैं। बंदोबस्त में जो जमीनें सरकारी है, उनमें से ज्यादातर आज के रिकॉर्ड में निजी दर्ज है, जिसके चलते उनकी रजिस्ट्री तो हो रही,लेकिन नामांतरण नहीं हो रहे हैं। वहीं रेरा पंजीयन न होने से भी परेशानी हो रही है। ऐसे में बिना समझे प्लॉट खरीदने वाले फंस रहे हैं। ज्यादातर लोग जमीन खरीदने के बाद रिकॉर्ड देख रहे, जबकि जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले ही रिकॉर्ड देख लें तो मुसीबत में फंसने से बच जाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.