गोदाम से आया था ट्रक
बुधवार की रात ट्रक क्रमांक एमपी 16 ए जीए 1598 शराब दुकान क्रमांक 1 बस स्टैंड आया। ट्रक के आते ही मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शराब दुकान संचालक से शराब के दस्तावेज मांगे। दुकान संचालक ने 210 पेटी शराब के दस्तावेज दिखाए, इसी बीच ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और ट्रक को चेक किया तो पता चला ट्रक में 468 पेटी शराब है। शराब दुकान के निशांत वाजपेयी ने बताया कि जो दस्तावेज थे, वे पुलिस को दे दिए, ट्रक में ज्यादा शराब कहां से आई ये जांच में ही पता चलेगा।
बुधवार की रात ट्रक क्रमांक एमपी 16 ए जीए 1598 शराब दुकान क्रमांक 1 बस स्टैंड आया। ट्रक के आते ही मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शराब दुकान संचालक से शराब के दस्तावेज मांगे। दुकान संचालक ने 210 पेटी शराब के दस्तावेज दिखाए, इसी बीच ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और ट्रक को चेक किया तो पता चला ट्रक में 468 पेटी शराब है। शराब दुकान के निशांत वाजपेयी ने बताया कि जो दस्तावेज थे, वे पुलिस को दे दिए, ट्रक में ज्यादा शराब कहां से आई ये जांच में ही पता चलेगा।
तीन किलोमीटर की दूरी में हो गया खेल
बस स्टैंड की शराब दुकान से तीन किलोमीटर की दूरी पर महोबा रोड पर आबकारी विभाग का गोदाम है, जहां से छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले की शराब सप्लाई होती है। नियमानुसार शराब ठेकेदार डिमांड और बैंक में राशि जमा करता है, उसके बाद ऑनलाइन परिवहन परमिट आबकारी विभाग जारी करता है। विभाग 210 पेटी की टीपी जारी करने की बात कह रहा है। जबकि शराब दुकान पर खड़े ट्रक में 468 पेटी शराब जब्त हुई है। ऐसे में 258 पेटी शराब कहां से आई, इसकी जांच पुलिस कर रही है। क्या रास्ते में शराब की पेटियां लादी गई या आबकारी विभाग की मिलीभगत से गोदाम से ही अवैध शराब की सप्लाई की गई। इसकी जांच के लिए कोतवाली टीआइ अनूप यादव ने गोदाम पर छापेमारी की। पुलिस की टीम गोदाम में रखी शराब की पेटियों और दस्तावेज में स्टॉक की मात्रा का मिलान कर रही है।
बस स्टैंड की शराब दुकान से तीन किलोमीटर की दूरी पर महोबा रोड पर आबकारी विभाग का गोदाम है, जहां से छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले की शराब सप्लाई होती है। नियमानुसार शराब ठेकेदार डिमांड और बैंक में राशि जमा करता है, उसके बाद ऑनलाइन परिवहन परमिट आबकारी विभाग जारी करता है। विभाग 210 पेटी की टीपी जारी करने की बात कह रहा है। जबकि शराब दुकान पर खड़े ट्रक में 468 पेटी शराब जब्त हुई है। ऐसे में 258 पेटी शराब कहां से आई, इसकी जांच पुलिस कर रही है। क्या रास्ते में शराब की पेटियां लादी गई या आबकारी विभाग की मिलीभगत से गोदाम से ही अवैध शराब की सप्लाई की गई। इसकी जांच के लिए कोतवाली टीआइ अनूप यादव ने गोदाम पर छापेमारी की। पुलिस की टीम गोदाम में रखी शराब की पेटियों और दस्तावेज में स्टॉक की मात्रा का मिलान कर रही है।
चुनाव के पहले अवैध शराब की सप्लाई
जिले में पंचायत, निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू है। चुनाव के दौरान अवैध शराब के इस्तेमाल के लिए अवैध रुप से शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई में अवैध शराब लगातार पकड़ी भी जा रही है, लेकिन जो शराब पकड़ी जा रही है, उससे ज्यादा मात्रा में अवैध शराब खपाई भी जा रही है। शराब दुकान पर अवैध रुप से शराब आने से अवैध शराब के बड़े कारोबार की कड़ी मिली है, जिसका पूरा राज पुलिस की जांच में खुलेगा।
जिले में पंचायत, निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू है। चुनाव के दौरान अवैध शराब के इस्तेमाल के लिए अवैध रुप से शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई में अवैध शराब लगातार पकड़ी भी जा रही है, लेकिन जो शराब पकड़ी जा रही है, उससे ज्यादा मात्रा में अवैध शराब खपाई भी जा रही है। शराब दुकान पर अवैध रुप से शराब आने से अवैध शराब के बड़े कारोबार की कड़ी मिली है, जिसका पूरा राज पुलिस की जांच में खुलेगा।
इनका कहना है
पुलिस को शिकायत मिली जिस पर जांच कर रही है। वेयर हाउस से 210 पेटी की ऑनलाइन टीपी काटी गई थी। ट्रक में एक्स्ट्रा पेटी की जानकारी मुझे नहीं है।
एससी सेमल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
पुलिस को शिकायत मिली जिस पर जांच कर रही है। वेयर हाउस से 210 पेटी की ऑनलाइन टीपी काटी गई थी। ट्रक में एक्स्ट्रा पेटी की जानकारी मुझे नहीं है।
एससी सेमल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
ट्रक में 468 पेटी शराब जब्त हुई है, 210 पेटी की टीपी थी। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ अवैध शराब का केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। और भी जो लोग शामिल होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
ब्रजेन्द्र चाचोदिया, सब इंस्पेक्टर, कोतवाली
ब्रजेन्द्र चाचोदिया, सब इंस्पेक्टर, कोतवाली