scriptपुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार | Police disclosed, 4 accused arrested | Patrika News

पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

locationछतरपुरPublished: Mar 03, 2021 11:27:57 pm

रविवार को टीकमगढ़ के व्यक्ति से की थी लूट

 Police disclosed, 4 accused arrested

Police disclosed, 4 accused arrested

chhatarpur / बड़ामलहरा . लूट मामले से जुडे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफास किया है। बताया जाता है कि, आरोपियों ने शराब के नशा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वारदात को अंजाम दिया और राहगीरों की बाइक, मोबाइल फोन व नगदी छीनकर फरार हो गये थे। घटना 4 दिन पुरानी बताई गई है। एसडीओपी राजाराम साहू व गुलगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र चौरसिया ने संयुक्त रूप से लूट मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी, बारेलाल ढीमर, छोटे राजपूत, हरीसिंह राजपूत व दयाराम राजपूत निवासी अनगौर थाना गुलगंज को अनगौर व पिपट के बीच स्थित जंगल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। बदमाशों से बाइक क्रमांक एमपी 36 एमआई 4794, 2 मोबाइल फोन व 18 हजार रुपये नगदी सहित 71 हजार रुपये का मसरूका जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि, विगत 28 फरवरी रविवार को गुलगंज थाना क्षेत्र स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल अनगौर के सामनें राजपूत ढावा के पास लक्ष्मन पिता बलदुआ राजपूत (55) व सुरेश यादव निवासी मिडावली थाना बुडेरा जिला टीकमगढ के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देक आरोपी फरार हो गए थे।
लक्ष्मन पिता बलदुआ राजपूत (55) निवासी मिडावली थाना बुडेरा जिला टीकमगढ की रिपोर्ट पर गुलगंज थाना पुलिस ने बीते रविवार को आरोपी बारेलाल ढीमर, छोटे राजपूत, हरीसिंह राजपूत व दयाराम राजपूत निवासी अनगौर थाना गुलगंज के विरुद्ध धारा 394 आईपीसी लूट का मामला दर्ज किया था। आरोप है कि, फरियादी अपने साथी सुरेश यादव के साथ घटना के घी बेचकर छतरपुर से वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में शाम सवा 7 बजे ग्राम अनगौर के पास स्थित देवेंद्र कुशवाहा के टपरा पर बाइक में पेट्रोल भरवाया। फरियादी ने अपनी जेब से रुपये निकालकर सौ रुपये का नोट दुकानदार को दिया उसी समय वहां मौजूद बदमाशों की नजर पैसों पर पड गई। आरोपियों ने राहगीरों को पकड लिया और मारपीट कर टपरा के पीछे गये। बाइक, 2 मोबाइल फोन व 18 हजार रुपए नगदी लेकर चारों बदमाश फरार हो गये। घटना के बाद पीडित घटना स्थल से पैदल चलकर पुलिस थाना गुलगंज आए और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो