छतरपुर

आधी रात सडक़ पर उतरी जिलेभर की पुलिस, गुंडे, बदमाश व फरार आरोपियों की हुई धरपकड़

कांबिंग गस्त में चेकिंग व गिरफ्तारी, ढाबा व सार्वजनिक स्थानों पर की गई जांच

छतरपुरMar 27, 2024 / 10:28 am

Dharmendra Singh

वाहन चेकिंग करते एएसपी

छतरपुर. जिले की पुलिस ने सोमवार की राच कांबिंग गस्त व चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आदतन अपराधियों की चेकिंग, वारंटियों की गिरफ्तारी, सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्धों की चेकिंग की गई। पूरे जिले में 11 स्थाई वारंटी पकड़े गए, 238 गुंड़ा चेक किए गए। 112 निगरानी बदमाश चेक किए गए। वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर 23 व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
थाना बिजावर पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान आदतन आरोपी गोलू उर्फ चिंतामणि यादव निवासी ग्राम पुखराला थाना बिजावर जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस ने संदेह के आधार पर घेरा बंदी कर रोककर तलाशी ली, कमर में एक 315 बोर का देसी कट्टा व पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस रखे था। आरोपी थाना बिजावर क्षेत्र का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध वर्ष 2013 से मारपीट, लड़ाई झगड़ा, अवैध वसूली, जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
इसी तरह थाना बमीठा एवं चौकी चंदनगर क्षेत्र के पृथक प्रकरणों के वांछित अपराधी 4 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। फरार स्थाई वारंटी संतोष अहिरवार पलकोहा थाना बमीठा 6 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में, स्थाई वारंटी मुकेश यादव निवासी इमलहा थाना बमीठा 8 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में, अनारी रैकवार ग्राम इमलहा 6 वर्ष पुराने विद्युत अधिनियम के प्रकरण में एवं नथुआ अहिरवार निवासी धमना थाना बमीठा मारपीट के 6 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार थे, फरार आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी जारी किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
दौरान कांबिंग गश्त जिले के समस्त थाना अंतर्गत पृथक पृथक चेकिंग प्वाइंट पर वाहन चेकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक किया गया। साथ ही यात्रा करने वाले एवं सार्वजनिक स्थल में संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया। एवं दुर्घटना से बचाव हेतु एडवाइजरी का पालन करने व सावधानीपूर्वक वाहन ड्राइविंग करने की हिदायत दी गई। सभी ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण करते हुए चेकिंग कर अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई।

Home / Chhatarpur / आधी रात सडक़ पर उतरी जिलेभर की पुलिस, गुंडे, बदमाश व फरार आरोपियों की हुई धरपकड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.