scriptpolice reached house of accused of firing with DJ to warn them | डीजे पर गाना बजाते हुए गोलीकांड के आरोपी के घर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो | Patrika News

डीजे पर गाना बजाते हुए गोलीकांड के आरोपी के घर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो

locationछतरपुरPublished: Dec 11, 2022 05:22:08 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पुलिस ने आरोपियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, सरेंडर कर दो वरना घर पर चलेगा बुल्डोजर...

 

chhatarpur.jpg

छतरपुर. डीजे पर बजता सिंघम फिल्म का गाना और साथ में पुलिस की टीम..ये नजारा देख लोग हैरान रह गए। मामला छतरपुर का है जहां पुलिस का अलग अंदाज चर्चाओं का विषय बन गया है। दरअसल शहर में हुई गोलीकांड की एक वारदात के बाद पुलिस एक्शन मूड में है। सिविल लाइन थाना टीआई कमलेश साहू भारी दल-बल एवं नगर पालिका का अमला लेकर वारदात के मुख्य आरोपी पवन जडिया के घर गोवर्धन टॉकीज के पास पुरानी गल्लामंडी इलाके में पहुंच गए। पुलिस को आरोपी तो नहीं मिला लेकिन उसके परिवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया कि आरोपी खुद को पुलिस के हवाले करे अन्यथा पुलिस नगर पालिका और राजस्व विभाग मिलकर बड़ी कार्यवाही करेंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.