scriptमतदान दल हुए रवाना, आज छतरपुर-राजनगर विकासखंड के 168 पंचायतों के लिए मतदान | Polling teams leave, today voting for 168 panchayats | Patrika News

मतदान दल हुए रवाना, आज छतरपुर-राजनगर विकासखंड के 168 पंचायतों के लिए मतदान

locationछतरपुरPublished: Jun 24, 2022 03:29:49 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

637 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान, 97 संवेदनशील केन्द्रों पर पुलिस की रहेगी नजर
 

6000 कर्मचारी व 1886 पुलिस अधिकारी मतदान की व्यवस्था में लगाए गए

6000 कर्मचारी व 1886 पुलिस अधिकारी मतदान की व्यवस्था में लगाए गए

छतरपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत आज राजनगर और छतरपुर विकासखण्ड की 168 पंचायतों में प्रथम चरण का मतदान होगा। मतदान कराने के लिए छतरपुर जिला मुख्यालय और खजुराहो से मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गए हैं। उधर पंचायतों में चल रहे पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव प्रचार का समय भी खत्म हो गया है।
1886 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी किए तैनात
राजनगर और छतरपुर विकासखण्ड में बनाए गए 637 मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर का पुलिस फोर्स एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी संभाल चुके हैं। पहले चरण के मतदान में 8 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर सहित कुल 1886 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। 637 मतदान केन्द्रों में से 97 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील एवं 540 को सामान्य श्रेणी का मतदान केन्द्र माना जा रहा है।
मतदानकर्मियों के लिए 181 बसें व 74 जीपें लगाई
छतरपुर और राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत आयोजित प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों को विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनाए गए मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन को बड़े पैमाने पर परिवहन इंतजाम किए गए। इसके लिए छतरपुर परिवहन विभाग के द्वारा 136 मिनी बसें, 45 बड़ी बसें, 74 जीपें लगाई गई हैं, जबकि 17 वाहन रिजर्व में रखे गए हैं।

२ लाख 99 हजार मतदाता भी तैयार
राजनगर और छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत होने जा रहे प्रथम चरण के मतदान के लिए जहां प्रशासन ने तैयारी कर ली है तो वहीं चुनाव के लिए लगभग 7 साल से प्रतीक्षा कर रहे 2 लाख 99 हजार मतदाता भी तैयार हैं। दोनों विकासखण्ड के अंतर्गत कुल 637 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें 327 छतरपुर एवं 310 केन्द्र राजनगर ब्लाक में बनाए गए हैं। छतरपुर ब्लाक के अंतर्गत 1437 पंच, 81 सरपंच, 25 जनपद सदस्य एवं जिला तीन जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हेतु 1 लाख १४ हजार ७३७ मतदाता तैयार हैं तो वहीं राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत 1541 पंच, 87 सरपंचों, 25 जनपद सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 1 लाख 84 हजार 507 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि छतरपुर ब्लाक के अंतर्गत ईशानगर, मातगुवां एवं हमा जिला पंचायत वार्ड में चुनाव होने हैं जबकि राजनगर ब्लाक के कर्री, बसारी, चन्द्रनगर और खजवा वार्ड में भी 25 जून को ही मतदान होगा। दोनों ब्लाक के अंतर्गत 6 हजार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो