कोतवाली टीआई अनूप यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेनीगंज मोहल्ले में रहने वाले भैया काटर उर्फ अब्दुल समीर तनय अब्दुल सत्तार पर 307 सहित अवैध हथियार रखने का प्रकरण पंजीबद्ध है। इस अपराध में भैया काटर 21 नवंबर 2021 से फरार है। इसके साथ ही आरोपी पर एक दर्जन संगीन अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। इसके साथ ही जफ्फू उर्फ जाकिर खान तनय जुम्मन खान निवासी कुंजरेहटी पर 307 सहित लगभग 30 संगीन अपराध दर्ज हैं। आरोपी 28 सिंतबर .2021 से फरार है। इसी तरह परवेज खान तनय याकूब खान निवासी रानी की बगिया के विरूद्ध 307 सहित कई अपराध दर्ज हैं। ये आरोपी 20 नवंबर 2021 से फरार है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गंगायच निवासी राम सिंह तनय भूपत सिंह ठाकुर व खुमान सिंह उर्फ समरत सिंह तनय बहादुर सिंह के विरूद्ध भी 302 सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। उक्त दोनों आरोपी भी कई दिनों से फरार हैं। पुलिस ने भैया काटर, जफ्फू खान एवं परवेज खान पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है जबकि राम सिंह और खुमान सिंह के विरूद्ध दो-दो हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी देने के लिए आम लोग पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7049101021, एसपी का मोबाइल नंबर 7049100430 व कोतवाली टीआई के मोबाइल नंबर 9479990995 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।