scriptPrimary and middle school children will have digital education | नए वर्ष से प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों की होगी डिजीटल पढ़ाई | Patrika News

नए वर्ष से प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों की होगी डिजीटल पढ़ाई

locationछतरपुरPublished: Dec 02, 2022 04:42:40 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

टेबलेट के जरिए शिक्षक कराएंगे ऑनलाइन पढ़ाई

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय
छतरपुर. सरकारी स्कूल के सभी टीचर्स को भी अब नेट फ्रेंडली बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पहली से आठवीं तक के शिक्षकों के खाते में 10-10 हजार रुपए डालेंगे। इस राशि से शिक्षक टैबलेट खरीद सकेंगे। इन शिक्षकों के टैबलेट इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से 4 साल तक कनेक्ट रहेंगे। टैबलेट का उपयोग पढ़ाई के साथ-साथ सूचनाएं और स्कूल से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इसे ऑनलाइन टीचिंग से भी जोड़ा जाएगा। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के शासकीय शिक्षकों को टेबलेट खरीदी का भुगतान शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी शिक्षकों से कहा गया है कि वह अपने बैंक अकाउंट लिंक करें। जिससे आनलाइन माध्यम से भुगातान किया जा सके। प्रदेश में छोत्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाने के लिए शिक्षकां को टेबलेट खरीदने के लिए कहा गया था। जिसके बाद अब सरकार भुगतान करना शुरु कर दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.