मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर आरटीओ के प्राइवेट कर्मचारी कर रहे वसूली
छतरपुरPublished: Sep 10, 2023 04:07:51 pm
वसूली की शिकायतों पर हटाया बैरियर, लेकिन वसूली अब भी जारी
परिवहन चेक पोस्टो से गुजर रहे बिना परमिट के माल वाहक़


आरटीओ चेक पोस्ट बांस पहाड़ी
छतरपुर. जिले में उत्तरप्रदेश की सीमा पर तीन आरटीओ चेकपोस्ट बनाई गई है। बांसपहाड़ी, पहाड़ी बंधा और कैमाहा चैकपोस्ट पर प्राइवेट कर्मचारी और आरटीओ लिखी प्राइवेट गाडिय़ां खड़ी रहती है। जो वहां से गुजरने वाले मालवाहकों से वसूली कर रहे हैं। वसूली का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि बिना परमिट के मालवाहक भी सुविधा शुल्क देकर मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश में बेधडक़ आते जाते और जीएसटी की चोरी कर रहे हैं।