scriptprotest against BJP Vikas Yatra man reached camp sitting on donkey | Video : बीजेपी की विकास यात्रा के विरोध में गधे पर बैठकर शिविर में पहुंचा युवक | Patrika News

Video : बीजेपी की विकास यात्रा के विरोध में गधे पर बैठकर शिविर में पहुंचा युवक

locationछतरपुरPublished: Feb 11, 2023 07:16:34 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

युवक का आरोप- सरकारी योजनाओं का आम जनता को नहीं मिल रहा लाभ...

chhatarpur_virodh.jpg

छतरपुर. छतरपुर में बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान शनिवार को शहर के वार्ड क्रमांक 2 में लगाए गए शिविर में युवक ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। युवक ढोल नगाड़े के साथ गधे पर सवार होकर युवक शिविर में पहुंचा और विरोध करना शुरु दिया। इस दौरान युवक ने नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ की गाड़ी के पास जाकर भी नारेबाजी की। युवक के विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए शिविर में मौजूद लोग व बीजेपी नेता हैरान रह गए। हालांकि कुछ देर बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने युवक को मौके से रवाना कर दिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.