script2 दिन पहले ही लक्ष्य से अधिक हुई खरीदी | Purchase exceeded target 2 days ago | Patrika News

2 दिन पहले ही लक्ष्य से अधिक हुई खरीदी

locationछतरपुरPublished: May 28, 2020 11:37:23 pm

३१ मई तक होगी खरीद
 

Purchase exceeded target 2 days ago

Purchase exceeded target 2 days ago

छतरपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से गेहूं खरीदी का कार्य कुछ देरी से शुरू हुआ था लेकिन बढ़ाए गए खरीदी केंद्रों और खरीदी केंद्र के विधिवत संचालन में कलेक्टर द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेने के कारण जो लक्ष्य निर्धारित किया गया उसे समय समाप्त होने के पहले ही पूरा कर लिया गया है। 31 मई तक खरीदी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अब खरीदी का कार्य सिर्फ 2 दिन ही हो सकेगा रविवार होने के कारण 31 मई को खरीदी का कार्य बंद रहेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी स्वाति जैन ने बताया कि गुरुवार तक जिले के 47 हजार से अधिक किसानों से 3 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 280000 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया था। पूर्व में 26 मई तक ही खरीद की जानी थी लेकिन गेहूं की लगातार हो रही आवक और किसानों की संख्या को ध्यान में रखकर कलेक्टर द्वारा गेहूं खरीदी के कार्य को 31 मई तक बढ़ा दिया था। जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक 47051 किसानों से 3 लाख नौ हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। खरीद के साथ ही इसके परिवहन और भंडारण का कार्य भी लगातार चल रहा है उन्होंने बताया कि करीब पौने 3 लाख मीट्रिक टन गेहूं को सुरक्षित वेयर हाउस और भंडारण केंद्रों में पहुंचाया जा चुका है। गुरुवार को मौसम का मिजाज बदलने के कारण कई जगह जमकर बारिश हुई है इसलिए इस बारिश से खरीदी केंद्रों में खुले में रखा गेहूं भी प्रभावित हुआ होगा हालांकि इसके आंकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन जिले के विभिन्न देशों में बारिश होने की खबरें मिलने से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसका असर खरीदी केंद्रों में भी देखने को मिला होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो