छतरपुर

बिना बताए लगा दी कॉपर-टी, सोनोग्राफी कराने पर चला पता

तीन साल बच्चे के लिए खाईं दर-दर की ठोकरें

छतरपुरSep 17, 2019 / 01:39 am

हामिद खान

बिना बताए लगा दी कॉपर-टी, सोनोग्राफी कराने पर चला पता


नौगांव(बजीर खान). दूसरे बच्चे की चाह में तीन साल से दर-दर के चक्कर लगाने वाले दंपति उस समय चौक गए, जब उन्हे पता चला कि 4 साल पहले उन्हें बिना बताए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कॉपर-टी लगा दी गई। कॉपर-टी लगाए जाने से अनजान दंपति बच्चा न होने से परेशान थे, तीन साल से कभी इस डॉक्टर तो कभी उस डॉक्टर से इलाज करा रहे थे। मंदिर, मजार और गुनिया बैगा तक की मदद ली, ताकि बच्चा हो जाए, लेकिन तीन साल में सफलता नहीं मिली तो दंपति निराश हो गए। कुछ दिनों पहले जब इंफेक्शन फैलने से महिला की हालत बिगड़ी तब सोनोग्राफी से दंपति को कॉपर-टी का पता चला।
ये है पूरा मामला: नगर के बस स्टैंड के पीछे वार्ड नंबर 20 में रहने वाले कुलदीप विश्वकर्मा की शादी 20 अप्रेल 2014 में बिलासपुर निवासी श्वेता विश्वकर्मा के साथ हुई थी। 25 मार्च 2015 को नौगंाव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में नॉर्मल डिलेवरी से बच्ची हुई, जिसका नाम नव्या रखा गया। एक वर्ष बीतने के बाद पति-पत्नी ने दूसरे बच्चे के लिए प्रयास किया, जब कुछ समय तक दूसरा बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने अस्पताल में ही पदस्थ तत्कालीन महिला डॉक्टर को प्राइवेट क्लिीनिक में दिखाया, महिला डॉक्टर ने अन्य जांचों सहित एक जांच 15 हजार की लिखी, उस समय पैसों की तंगी के चलते वह वो जांच नहीं करा पाए। बच्चे की चाह में मंदिरों-मजारों को पूजने के साथ-साथ गुनिया के चक्कर लगाने लगे, इसी बीच उन्होंने दूसरी महिला डॉक्टर को दिखाया। महिला डॉक्टर ने दोनों पति-पत्नी की जांच कराई, जांच नॉर्मल निकली तो महिला डॉक्टर ने पति-पत्नी को आश्वासन के साथ दवा दी, जिसको खाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो दोनों पति-पत्नी थक हार कर दूसरे बच्चे की उम्मीद छोड़कर बैठ गए।
इंफेक्शन फैला तो खुला राज
पिछले माह पत्नी की हालत बिगडऩे लगी तो पति ने अपने ससुरालवालों को सूचना दी, सूचना पर नौगांव आए ससुरालवाले महिला को अपने साथ बिलासपुर ले गए, जंहा उन्होंने महिला को डॉक्टर मित्तल के हॉस्पिटल में दिखाया। सोनोग्राफी से पता चला किदो वर्ष वाली कॉपर-टी लगी हुई है और समय दो वर्ष से अधिक हो जाने पर महिला के पेट में इंफेक्शन फैलने लगा है। इलाज कराने के बाद सोमवार को जब महिला का पति सूचना का अधिकार के तहत डिलेवरी के दौरान नर्सों व डॉक्टर की डियूटी की जानकारी ले ने के लिए पहुंचा, तो अस्पताल प्रबंधन ने सूचना का अधिकार का आवेदन लेने से मना कर दिया।
& यदि कॉपर-टी लगाई थी तो बताना जरुरी था और समय-समय पर उसकी देखरेख करने की जरुरत थी। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. महेश दीक्षित, बीएमओ नौगांव

Home / Chhatarpur / बिना बताए लगा दी कॉपर-टी, सोनोग्राफी कराने पर चला पता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.