scriptमहाराजा कॉलेज में तिमाही परीक्षा का आयोजन आज से | Quarterly exam organized in maharaja college from today | Patrika News

महाराजा कॉलेज में तिमाही परीक्षा का आयोजन आज से

locationछतरपुरPublished: Oct 15, 2019 01:40:14 am

Quarterly exam organized in maharaja college from today

महाराजा कॉलेज में तिमाही परीक्षा का आयोजन आज से

महाराजा कॉलेज में तिमाही परीक्षा का आयोजन आज से

छतरपुर. स्वशासी महाराजा कॉलेज छतरपुर में वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय की स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की तिमाही परीक्षा निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक 15 अक्टूबर 19 से दो पालियों में प्रारंभ हो रहीं हैं। इन परीक्षाओं के निर्बाध, निष्पक्ष और सफल संचालन के लिए प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी ने प्राध्यापकों की दो शिफ्ट बना कर उन्हें दायित्व सौंपते हुए सभी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी, स्वशासी परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेपी मिश्रा, कॉलेज चलो अभियान समिति के प्रभारी डॉ. एसपी जैन, परीक्षा समितियों व अनुशासन समिति ने सभी परीक्षार्थियों से अनिवार्यत: अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म, प्रवेश पत्र व आईकार्ड सहित कॉलेज आने की बात कही है। कक्षाओं में मोबाइल फोन, गुटखे व नकल ले जाने पर सख्ती से रोक लगाई गई है। प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी ने बताया कि प्रात: साढ़े 8 बजे की प्रथम पाली का परीक्षा अधीक्षक डॉ. डीपी शुक्ला को बनाते हुए डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. सीएम शुक्ला, डॉ. सुमति प्रकाश जैन, डॉ. रेखा शुक्ला व डॉ. मुक्ता मिश्रा को सहायक अधीक्षक बनाया है। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली का अधीक्षक डॉ. जेपी शाक्य को बनाते हुए उनकी टीम में डॉ. जीपी सिंह, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. मंजूषा सक्सेना, डॉ. प्रभा अग्रवाल व डॉ. ओपी अरजरिया को शामिल किया गया है। कॉलेज प्रशासन व परीक्षा समितियों ने सभी कक्षाओं के परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वह अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म, प्रवेश पत्र और आईकार्ड लेकर परीक्षा देने कॉलेज आएं।

ट्रेंडिंग वीडियो