रात में आंधी के साथ हुई बारिश, पेड़ हुए जमींदोज
रात में आंधी के साथ हुई बारिश, पेड़ हुए जमींदोज

छतरपुर. रविवार की रात 9 बजे मौसम ने अपना रुख एक बार फिर बदल लिया। अचानक आंधी चलने लगी और गरज-चमक के साथ जिले के कई हिस्सों में बारिश भी हुई। तेज आंधी के चलते छतरपुर में संकटमोचन मंदिर कैंपस में एक पेड़ गिर गया। वहीं, हरपालपुर के वार्ड नंबर 14 में सुखलाल राजपूत के घर पर पेड़ गिर गया। इसी तरह चंदला में तेज आंधी से नगर व आसपास के इलाके में टीनशोड उड़ गए। कई पुराने पेड़ भी धराशाई हुए हैं। इसके साथ ही कुछ जगह बिजली के तार टूटने से बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई। चंद्रनगर में बीती रात चली तेज आंधी से गिरे विद्युत तार की चपेट में ग्राम धमना के एक किसान की दो भैंसें आई हैं। सोमवार सुबह डिल्ली पाल की भैंसें धमना हार में चरने गईं थीं वहां विद्युत खंभे से 4 तार टूटे पड़े थे जिसके करंट की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले एक सप्ताह से यूपी के बुंदेलखंड़ समेत छतरपुर जिले में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिन में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। लेकिन रात के समय मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले तेज हवा चलती और फिर काले बादल छाने के साथ ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में उतार-चढ़ाव का ये सिलसिला एक-दो दिन और रह सकता है।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज