scriptRajasthan's Barmer girl child died in Bageshwar Dham | बागेश्वर घाम में बच्ची की मौत, मां पिता के साथ रातभर जागती रही थी बेटी | Patrika News

बागेश्वर घाम में बच्ची की मौत, मां पिता के साथ रातभर जागती रही थी बेटी

locationछतरपुरPublished: Feb 20, 2023 07:55:32 am

Submitted by:

deepak deewan

थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, दो दिन पूर्व भी महिला की हुई थी मौत, भीड़भाड़ और भूख प्यास के कारण लोग बीमार हो रहे हैं

bageshwardham20feb.png
दो दिन पूर्व भी महिला की हुई थी मौत

छतरपुर. धार्मिक स्थलों पर भीड़भाड़ लगातार बढ़ रही है. लाखों लोग उमड़ते हैं लेकिन इनके लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं जुटाई जाती हैं. इससे सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं परेशान होती हैं. भीड़भाड़ और भूख प्यास के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. कई लोगों की तो मौतें भी हो चुकी हैं. कुबरेश्वर धाम में एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. अब बागेश्वर धाम में भी एक बच्ची की मौत हो गई है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.