scriptदुकान के सामने चस्पा होगी रेट लिस्ट | Rate list will be printed in front of shop | Patrika News

दुकान के सामने चस्पा होगी रेट लिस्ट

locationछतरपुरPublished: Mar 29, 2020 12:41:52 am

Rate list will be printed in front of shop

Rate list will be printed in front of shop

Rate list will be printed in front of shop

छतरपुर . बिजावर एसडीएम और नगरपरिषद के अधिकारियों ने व्यपारियों के साथ बैठक कर नगर में किराना सामग्री की बिक्री के दाम तय किए हैं। प्रशासन द्वारा तय दाम से अधिक पर बिक्री करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने 25 किलोग्राम की आटा बोरीके दाम 600 रुपए, तुअर दाल के दाम 95 रुपए, मंग दाल 100 रुपए, शक्कर 38 रुपए, सरसों तेल 100 रुपए, रिफाइंड तेल 105 रुपए, चावल परमनल 25 रुपए, हल्ली 120 रुपए, धनिया 100 रुपए, मिर्च 180 रुपए, नमक 20 रुपए और चाय के दाम 50 रुपए तय किए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा तय किए गए दाम पर बैठक में मौजूद व्यापारियों ने सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए हैं। एसडीएम डीपी द्विेदी ने बताया कि मुनाफाखोरी रोकने के लिए सहमति से दाम तय किए गए हैं। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मेला ग्राउंड में सब्जी व फल की दुकानें शिफ्ट कराई गई हैं। दुकान व लोगों के लिए स्थान की मार्किंग भी की गई है। लगातार अनाउंसमेंट कराकर लोगों को जागरुक करने के साथ ही बनाए गए नियमों की जानकारी दी जा रही है। सुबह 8 से 12 बजे के बीच सब्जी व फल या दुकानों से सामान खरीदने आए लोगों को छोड़कर कोई बिना वजह बाहर घूमते पाए जाने पर सख्ती की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो