ऐसे चला सिलसिला
सबसे पहले 8 अगस्त 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जटाशंकर धाम में रोप-वे बनाने की घोषणा की। लेकिन उनके कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ। मार्च 2020 में शिवराज सरकार के आने पर इस मामले पर विचार किया गया तथा 2 फरवरी 2021 को पर्यटन निगम के एमडी ने आदेश जारी कर कहा है कि रोप वे बनाने का स्थल वन विभाग के अधीन है और वन विभाग से एनओसी लेने एवं भूमि के डायवर्सन हेतु कार्यवाही की जाए। उसके बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2 मार्च 2021 को विधानसभा में आम बजट प्रस्तुत करते समय घोषणा की कि जटाशंकर धाम में रोप वे का निर्माण प्रस्तावित है। रोप वे बनाने के स्थल पर वन विभाग की 0.98 हेक्टेयर भूमि आ रही है। इसे वन विभाग से 99 सालों के लिए लिया जा रहा है।
पिछले साल हुआ था टेंडर
शिवधाम जटाशंकर में रोप-वे 11 करोड़ की लागत से लगाया जाएगा। इस हेतु मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने आदेश जारी किया है। आगामी 15 नवंबर तक उक्त कार्य का टेंडर डाला गया। रोप-वे का ठेका 30 साल के लिए दिया जाना है। जटाशंकर धाम में रोप-वे लगने से अब वृद्ध और बच्चे भी आसानी से भगवान के शिव के दर्शन कर सकेंगे। अभी तक लोगों को सीढिय़ों की चढ़ाई पूरी करने के बाद दर्शन करने का सौभाग्य मिलता था। ऐसे में कई लोग भगवान के दर्शन करने से वंचित रह जाते थे लेकिन अब जल्द ही इस समस्या का निदान हो जाएगा।
शिवधाम जटाशंकर में रोप-वे 11 करोड़ की लागत से लगाया जाएगा। इस हेतु मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने आदेश जारी किया है। आगामी 15 नवंबर तक उक्त कार्य का टेंडर डाला गया। रोप-वे का ठेका 30 साल के लिए दिया जाना है। जटाशंकर धाम में रोप-वे लगने से अब वृद्ध और बच्चे भी आसानी से भगवान के शिव के दर्शन कर सकेंगे। अभी तक लोगों को सीढिय़ों की चढ़ाई पूरी करने के बाद दर्शन करने का सौभाग्य मिलता था। ऐसे में कई लोग भगवान के दर्शन करने से वंचित रह जाते थे लेकिन अब जल्द ही इस समस्या का निदान हो जाएगा।
ये कहना है न्यास का
इस संबंध में लोक न्यास जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि बुंदेलखंड का पहला रोपवे श्री जटाशंकर धाम में लगाया जाना प्रस्तावित है। रोप-वे लग जाने से क्षेत्रीय पर्यटन और विकास को नया आयाम मिलेगा। अग्रवाल ने रोप-वे का निर्माण कार्य जल्दी ही चालू करवाये जाने की मांग की है
इस संबंध में लोक न्यास जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि बुंदेलखंड का पहला रोपवे श्री जटाशंकर धाम में लगाया जाना प्रस्तावित है। रोप-वे लग जाने से क्षेत्रीय पर्यटन और विकास को नया आयाम मिलेगा। अग्रवाल ने रोप-वे का निर्माण कार्य जल्दी ही चालू करवाये जाने की मांग की है