पशुबाड़े में घुसा बारहसिंगा, मौत
एक बारहसिंगा जंगल से भटकता हुआ बस्ती में घुस आया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पशुबाड़े से बाहर निकालने का प्रयास किया

राठ. एक बारहसिंगा जंगल से भटकता हुआ बस्ती में घुस आया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पशुबाड़े से बाहर निकालने का प्रयास किया। जिसमें बारहसिंगा की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
राठ कस्बे के मोहल्ला दीवानपुरा निवासी पंकज यादव ने बताया कि बुधवार सुबह एक बारहसिंगा दौड़ लगाते हुए उसके पशु बाड़े में घुस आया। दीवार में टकराने के कारण उसके मुंह में चोट लग गई थी। बाहरसिंगा की जानकारी होने पर देखते ही देखते वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। सफ लता न मिलने पर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रस्सों में बांध कर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बारहसिंगा की मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर मौजूद वन रेंजर आरबी कैंथल ने बताया कि बारहसिंगा मझगवां के जंगलों से भटकता हुआ बस्ती में पहुंच गया था। जिसे बाहर निकालने के प्रयास के दौरान ही उसकी मौत हो गई है।
फोटो-सीएचपी 180320-85
.................................
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज