scriptबीकॉम द्वितीय का रिजल्ट जारी, टॉप टेन में 9 छात्राएं | Release of BCom II, 9 students in Top Ten | Patrika News

बीकॉम द्वितीय का रिजल्ट जारी, टॉप टेन में 9 छात्राएं

locationछतरपुरPublished: Jul 10, 2019 01:17:26 am

ज्योति पहले, संध्या दूसरे व ज्ञानेंद्र तीसरे स्थान पर

Release of BCom II, 9 students in Top Ten

Release of BCom II, 9 students in Top Ten


छतरपुर. स्वशासी महाराजा कॉलेज छतरपुर के स्वशासी प्रकोष्ठ द्वारा घोषित रिजल्ट के अनुसार बीकाम द्वितीय वर्ष में छात्रा ज्योति रेजा ने सर्वाधिक 82.67 प्रतिशत अंक पाकर टॉपटेन की सूची में पहला,संध्या तिवारी ने 82.25 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा और छात्र ज्ञानेंद्र गुप्ता ने 81.75 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान पाया है। गौरतलब है कि ज्योति रेजा एवं संध्या तिवारी ने 12वीं कक्षा गणित विषय से उत्तीर्ण कर महाराजा कॉलेज में कॉमर्स विषय लेकर गत वर्ष भी टॉप टेन में सर्वोच्च जगह बनाई थी। इस वर्ष 340 विद्यार्थियों की इस कक्षा में छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत एवं समय के कुशल प्रबंधन के बूते टॉपटेन में दो सर्वोच्च स्थान पाने के साथ साथ टॉप दस में से नौ स्थानों पर कब्जा जमाते हुए अपनी काबिलियत का परचम फहराया है। कॉलेज चलो अभियान समिति के संयोजक डॉ. सुमति प्रकाश जैन के अनुसार खुशबू रैकवार ने 79.50 प्रतिशत अंको से चौथा, एक समान अंक पाकर तान्या बुंदेला, आस्था नगरिया एवं साक्षी चौरसिया ने 77.25 प्रतिशत अंको से पांचवां स्थान प्राप्त किया। आकृति बादल ने 77 प्रतिशत अंकों से छठवां, दीक्षा गुप्ता ने 76.50 प्रतिशत अंको से सातवां एवं यशस्वी राजपूत ने 75.25 प्रतिशत अंक पाकर आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार शालिनी गुप्ता 75 प्रतिशत अंक पाकर नौवें पायदान पर रहीं, जबकि जया अग्रवाल 74.75 प्रतिशत अंकों के साथ दसवें स्थान पर सफल रहीं। कॉलेज एवं परिवार का नाम रोशन करने वाले वाणिज्य के विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य डॉ एलएल कोरी, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी शुक्ला, डॉ.प्रभा अग्रवाल, डॉ. बीके अग्रवाल,डॉ. ओपी अरजरिया, डॉ. सुमति प्रकाश जैन,डॉ. एमएस यादव एवं अतिथि विद्वान सीबी सिंह चंदेल ने खुशी व्यक्त की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो